Kriti Sanon and Shahid Kapoor New Look: कृति सेनन और शाहिद कपूर की जोड़ी ने बॉलीवुड में मचाया तहलका, फिल्म के बारे में हुआ खुलासा
Kriti Sanon and Shahid Kapoor New Photo:फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की कहानी बहुत अधिक खास होने वाली है। शाहिद और कृति की जाड़ी पहली बार में एक साथ में धुम मचाने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में।
Dainik Haryana News,Kriti Sanon and Shahid Kapoor Viral Photo(New Delhi): हाल ही में एएनआई के साथ इंटरव्यू के औरान दोनों सितारों ने फिल्म की कहानी और एआई को जोड़कर कुछ दिलचस्प जानकारी दी है। इससे बात साफ है कि सिर्फ प्यार ही नहीं और बहुत कुछ आपको इस फिल्म में देखने के लिए मिलने वाला है।
तेरी बातों में ऐसे उलझा जिया में शाहिद कपूर एक दिलचस्प किरदार निभाने वाले है। वो एक रोबोटिक्स इंजीनियर की भूमिका निभाएंगे। ऐसे में उनका किरदार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इर्द-गिर्द काम करता नजर आएगा।
कैसा था कृति का रिएक्शन(How was Kriti's reaction?)
कृति कहती हैं, जब मैंने फिल्म की कहानी सुनी तो मजा आया। तकनीक से जुडी इस फिल्म की कहानी बहुत हि अलग होने वाली हैं। वो आगे यह भी कहती हैं कि एआई जिस प्रकार से प्रसिग कर रहा हैं भविष्य में हम ऐसे असल में भी देख सकते हैं।
शाहिद ने दी जानकारी(Shahid gave information)
शाहिद बताते हैं कि मूवी में दिखाया गया कृति का किरदार टेक्नोलॉजी का प्रतीक है. इसके साथ-साथ अभिनेता ने प्रौद्योगिकी और इंसानों के रिश्ते को लेकर भी बात की. उनका कहना है कि आजकल हम प्रौद्योगिकी के साथ इंसानों से भी ज्यादा समय बिताते हैं और को एक कदम आगे ले जाते हुए फिल्म बनाई हैं।
शाहिद और कृति का लुक (Shahid and Kriti's look)
प्रमोशन के दौरान शाहिद और कृति का लुक हर दिन एक नए अंदाज में नजर आ रहा हैं। आउटफिट को चुनने के मामले में दोनों ही कलाकार माहिर हैं. शाहिद और कृति का यह लुक बहुत अधिक जबरदस्त लग रहा हैं।
Read More:Bollywood : भारत की सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्में
तेरी बातों में ऐसे उलझा जिया अमित जोशी के द्वारा लिखित और निर्देशक हैं। कमाल की कहानी दिखाती हैं यह फिल्म 9 फरवरी के दिन रिलीज हो रही है। अब देखना हैं कि शाहिद और कृति की जोडी कितना कमाल कर पाती हैं।