Dainik Haryana News

Mast Funny Jokes: हमारे न्यूज़ चैनल के साथ जुड़िए और 1000 से ज्यादा फनी जोक्स का मजा लीजिए

Latest Funny Jokes: अगर सभी चिताओं से मुक्त रहना है तो हंसना और मुस्कुराना सीख लो। बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के चलते लोगों पर मानसिक तनाव इन दोनों ज्यादा देखने को मिल रहा है। मानसिक तनाव को दूर करने का एक ही उपाय है व्यक्ति को हस्ते और मुस्कुराते रहना चाहिए।
 
Mast Funny Jokes: हमारे न्यूज़ चैनल के साथ जुड़िए और 1000 से ज्यादा फनी जोक्स का मजा लीजिए

Dainik Haryana News:Viral Funny Jokes(ब्यूरो): दोस्त आजकल हार्ट अटैक की बीमारी ऐसी चली हुई है कि काम करते-करते व्यक्ति भगवान को प्यारे हो जाते हैं। हार्ट अटैक का सबसे बड़ा कारण बनता है हर समय रहने वाली टेंशन व्यक्ति को अंदर ही अंदर खाई जाती है और पति को धीरे-धीरे करके बीमारी घरने लगती है। इन सबसे छुटकारा पाने का एक ही उपाय है हंसते रहना और मुस्कुराते रहना हम आपकी मदद कर सकते हैं। हमारे न्यूज़ चैनल के साथ जुड़िए और 1000 से ज्यादा फनी जोक्स का मजा लीजिए। फनी जोक्स व्यक्ति को हंसाने में काफी सहायक होते हैं जो आपको हमारे चैनल पर बड़ी आसानी से मिल जाएंगे। खुद भी हंसते रहो और दूसरों को भी हंसाते मुस्कुराते रहो। 

1. चीकू डॉक्टर के पास गया और बोला - डॉक्टर साहब एक समस्या है।
डॉक्टर- क्या परेशानी है?
चीकू- जब मैं किसी से बात करता हूं तो वो इंसान मुझे दिखता नहीं।
डॉक्टर- ऐसा कब होता है?
चीकू- फोन पर बात करते वक्त।
डॉक्टर- भाग जा यहां से, वरना तू इस धरती पर नहीं दिखेगा।

Read Also: देर रात शिखर पहाड़िया के साथ कार में नजर आई ये खुबसूरत एक्ट्रेस

2. साइंस लक्चरार गोलू तुम क्लास में सो रहे हो क्या ?
गोलू - न
हीं सर गुरुत्वाकर्षण के कारण सिर नीचे झुका जा रहा है।

Haryanvi Chutkule

3. सरदार जी (पुत्र के पाठ याद न होने पर गुस्से में)- तुमने गधा देखा है?
पुत्र - हां।
सरदार जी - उल्लू?
पुत्र - हां।
सरदार - तुम्हारी शक्ल दोनों की तरह है।
पुत्र - पर मम्मी तो कहती हैं मैं आपके जैसा दिखता हूं।

Read Also: परिवार से झगड़ा कर आई थी,आज बन गई फेमस ऐक्ट्रेस

4. राजू - ये जो उंगली पर स्याही लगाई गई है, ये कितने दिन में निकलेगी?
चुनाव अधिकारी- तीन महीने में।
वोटर- मेरे बालों पर भी लगा दो प्लीज… डाई तो 15 दिन में ही निकल जाती है.

5. Husband ने वाइफ का हालचाल जानने के लिए टाइप किया
“कैसा है सिरदर्द” और टाइप हो गया “कैसी हो सिरदर्द”
ऑफिस छूटे हुए 2 घंटे हो गए हैं और
Husband अभी भी घर जाने का साहस नहीं जुटा पा रहा।