Dainik Haryana News

Rakul Preet and Jackie Mareege Date: इस दिन शादी के पवित्र बंधंन में बंधने जा रहे रकुल और जैकी

Rakul Preet and Jackie Mareege: रकुल और जैकी दानों ही शादी के बंधंन में बधने  जा रहे हैं कपल ने शादी से जुडी सभी तैयारी कर ली हैं आइए जानते हैं  रकुल और जैकी किस दिन करने जा रहे हैं शादी।
 
 
Rakul Preet and Jackie Mareege Date: इस दिन शादी के पवित्र बंधंन में बंधने जा रहे रकुल और जैकी

Dainik Haryana News, Bollywood (New Delhi):बॉलीवुड सितारों की शादी का  इन दिनो सीजन चल रहा है। साल 2023 से अभी तक कई सितारे शादी कर चुके हैं। जल्दी ही रकुल और जैकी शादी करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शादी की जानकारी से लेकर वेन्यू तक, हर एक चीज तय हो चुकी हैं। दोनों ही लबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अक्सर साथ नजर भी आते हैं। 

Read Also:Bollywood Latest News : सिर्फ एक बैग लेकर मुंबई आई थी ये एक्ट्रेस, आज बहुत ये लोग हैं इनके दीवाने, जानें कैसे पाई सफलता?


किस दिन हैं रकुल और जैकी की शादी?(On which day is Rakul and Jackie's wedding?)


अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में कपल की शादी की तारीख सामने आ रही हैं। रकुल और जैकी 21 फरवरी के दिन एक दूसरे के साथ में शादर करने जा  रहे हैं। सोशल मीडिया पर अलग-अलग पेज कपल की शादी जुडी जानकारी दे रहे हैं।


रकुल और जैकी की शादी बहुत ही खास होने वाली हैं। शादी इंविटेशन बहुत ही खास लोगों को जाएगा। 19 या 20 फरवरी को कपल प्री वेडिंग फंक्शन को इंजॉय करेगा। आउटफिट से लेकर मेन्यू तक, हर चीज सिलेक्ट हो चुकी हैं।


कपल छुपाना चाहता है वेडिंग डेट(Couple wants to hide wedding date)


एक मीडिया हाउस से बात करते हुए सोर्स कहता है, "दोनों की शादी की तैयारियां हो गई है. पर उन्होंने डेट समेत तमाम डिटेल्स छुपाकर रखी हैं." बॉलीवुड के तमाम सितारों की तरह रकुल और जैकी की शादी भी बहुत खास होने वाली हैं।

​​​​​​​

Read More:Bollywood : भारत की सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्में


रकुल और जैकी की शादी का वेन्यू(Rakul and Jackie's wedding venue)


रिपोर्टस  के  अनुसार दानों गोवा में शादी कर रहे हैं। गोवा के किसी रिसोर्ट में शादी होगी और थीम से जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आ रही हैं। परिवार, दोस्त और फैंस लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि रकुल और जैकी कर तरफ से ऑफिशियल इससे जुडी जानकरी साजा नहीं की हैं।