Dainik Haryana News

Salaar Box office Collection Day 12: सालार ने 12 वे  दिन भी कमाए  बंपर नोट

Salaar Total  Collection:  प्रभास की सालार जबरदस्त कमाई करते हुए आगे बढ़ रही है। प्रभास के दमदार एक्शन ने लोगो  को अपना दीवाना बनाया है। सालार तेजी से 500 करोड़ की ओर बढ़ती नजर आ रही है। जबरदस्त रहस्य लड़का 12 दिन का कलेक्शन।

 
सालार ने 12 वे  दिन भी कमाए  बंपर नोट

Dainik Haryana News: Salaar vs Dunki(New Delhi):  जहां डंकी के आने से ऐसा लग रहा था कि सालार की कमाई पर इसका असर देखने को मिलेगा, लेकिन बड़ी कुछ उल्टी दिखाई दी। जहां सलार 200 करोड़ पहले तीन दिन के अंदर ही पहुंच चुकी थी, वहां डंकी की कमाई 13 दिन में 200 करोड़ पहुंची है।


 प्रभास की सालार और शाहरुख खान की डंकी की लड़ाई में सालार काफी आगे चल रही है। Salaar World Wide Collection की बात करें तो 500 करोड़ के पार जा चुका है।

Read Also: http://dainikharyananews.com/haryana/asian-games-in-china-2023/cid13140164.htm

 सालार की 12 दिन की कमाई

 सालार ने अपने पहले दिन 90 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर एक सिंगल डे में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया।
 दूसरे दिन का कलेक्शन भी  जबरदस्त रहा और 57 करोड़ कमाने में सफल रही,
 

तीसरे दिन कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली लेकिन फिल्म ने फिर भी 48 करोड़ अपनी झोली में डालें,
 सालार ने जहां पहले 3 दिन के अंदर ही 200 करोड़ के आंकड़े को छू लिया।
 सलवार का 12वीं दिन का कलेक्शन 3.7 करोड़ रहा।

Read Also: http://dainikharyananews.com/sports/asian-games-2023-2/cid13140460.htm

अपने बारे में दिन की कमाई के साथ सालार तेजी से 400 करोड़ की और बढ़ती नजर आई है। दुनिया भर में सालार की कमाई की बात करें तो 600 करोड़ के पास जा चुकी है। आने वाले शनिवार और रविवार को फिल्म के कलेक्शन मैं बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। बाहुबली के बाद एक हित के लिए तरस रहे प्रभास के लिए सालार वरदान बनकर आई है और बंपर  कमाई कर रही है।