Salaar Box office Collection Day 18: जबरदस्त रहा 18 दिन सालार का कलेक्शन, एनिमल के रिकॉर्ड को क्या चकनाचूर
Salar Cease Fire Part 1:सालार सीज फायर पार्ट 1 मैं दमदार एक्शन सीन देखने के बाद लोगों को बेसब्री से पार्ट 2 का इंतजार अभी सेकरने लगे हैं। तरह से बाहुबली के बाद लोगों को इंतजार करते देखा गया था एक बार फिर से सालार के पार्ट 2 का इंतजार करते दिखे हैं।
Dainik Haryana News: Salaar Total Box Office(नई दिल्ली): लंबे समय बाद प्रभास के लिए सालार वरदान बनकर साबित हुई है। जहां बाहुबली के बाद प्रवास एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे थे तो सालार ने उनके लिए अमृत का काम किया। अपने 18 दिन के कलेक्शन से सालार ने एनिमल और ग़दर 2 के रिकॉर्ड को एक साथ चकनाचूर कर दिया।
रिबेल स्टार प्रभास की फिल्म सालार सीरीज फायर पार्ट 1 ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। सालार ने अपनी 18 वे दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन मैं ग़दर 2 को पीछे छोड़ दिया। न्यू ईयर में सालार की कमाई पर जरूर देखने को मिला लेकिन एक बार फिर से फिल्म तेजी से रफ्तार पकड़ी नजर आई है।
Read Also: परिवार से झगड़ा कर आई थी,आज बन गई फेमस ऐक्ट्रेस
सालार सीरीज फायर पार्ट 1 मैं दमदार एक्शन सीन देखने के बाद लोगों को बेसब्री से पार्ट 2 का इंतजार अभी सेकरने लगे हैं। तरह से बाहुबली के बाद लोगों को इंतजार करते देखा गया था एक बार फिर से सालार के पार्ट 2 का इंतजार करते दिखे हैं।
सालार ने अपने पहले दिन 90 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया, तथा तीन दिन में 195 करोड़ की कमाई कर सबसे ज्यादा तीन दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
Read Also: देर रात शिखर पहाड़िया के साथ कार में नजर आई ये खुबसूरत एक्ट्रेस
18 दिन में 397 करोड़ की शानदार कमाई कर सालार 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। बात करें सालार की दुनिया भर में कमाई की तो वह 688 करोड़ तक पहुंच चुका है। फिल्मों के लिए 2023 का साल बाद ही जबरदस्त रहा है।