Dainik Haryana News

NHIDCL Bharti 2024 : हर महीने 2 लाख रूपये की सैलरी पाने के लिए जल्दी से करें यहां आवेदन
 

NHIDCL Recruitment 2024 : आज के समय में हर कोई सरकारी नौकरी की तलाश में हैं। अगर आप भी  सरकारी नौकरी की तलाश में हैं आज हम आप को ऐसे पदों के बारे में बताएंगे जिन पर बहुत अधिक सख्यां में वैकेसी निकली हैं जल्दी से करें आवेदन आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में।
 
NHIDCL Bharti 2024 : हर महीने 2 लाख रूपये की सैलरी पाने के लिए जल्दी से करें यहां आवेदन

Dainik Haryana News, NHIDCL Vacancy 2024 (New Delhi): नेशनल हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHIDCL) में नौकरी  (Sarkari Naukri) की तलाश में हैं तो अपके लिए बहुत ही अधिक सुनहरा मौका हैं। इसके लिए  NHIDCL मैनेजर के पदों पर फॉम निकले हैं। जो भी  बच्चें इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारीक वेबसाइट nhidcl.com के जरिए अपना फॉर्म भर सकता हैं। एनएचआईडीसीएल भर्ती 2024 के लिए 27 जनवरी से फॉर्म शुरू हो गए हैं।

Read Also:Home Guard Vacancy : 10 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आज ही कर दें आवेदन

इस भर्ती की प्रक्रिया के तहत कुल 136 पदों पर आवेदन मागें गए हैं। जो भी बच्चें इन पदों पर आवेदन करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इन बातों का जरूर ध्यान से पढ़ें।

एनएचआईडीसीएल में इन पदों पर होगी भर्ती(Recruitment will be done on these posts in NHIDCL)

इस भर्ती के दौरान मैनेजर के कुल 136 जाएगी।

जनरल मैनेजर- 6 पद(General Manager- 6 Posts)

डिप्टी जनरल मैनेजर- 22 पद(Deputy General Manager- 22 Posts)


मैनेजर- 40 पद(Manager- 40 Posts)


डिप्टी मैनेजर- 24 पद(Deputy Manager- 24 Posts)

असिस्टेंट मैनेजर- 17 पद(Assistant Manager – 17 posts)

जूनियर मैनेजर- 19 पद(Junior Manager – 19 posts)

प्रधान निजी सचिव- 1 पद(Principal Private Secretary – 1 Post)


प्राइवेट असिस्टेंट- 7 पद(Private Assistant- 7 Posts)

कुल पदों की संख्या- 136 (Total number of posts- 136)

एनएचआईडीसीएल में फॉर्म भरने के लिए योग्यता(Eligibility for filling form in NHIDCL)

जो भी उम्मीदवार  इन पदों पर फॉर्म भरना चाहता हैं। उनके पास में आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योगता होनी चाहिए।


Read More:NCDC Vacancy : राष्ट्रीय सहाकारी विभाग निगम में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, इन युवाओं को मिलेगा मौका

फॉर्म भरने के लिए आयु सीमा(Age limit for filling the form)

जो भी  बच्चे इन पदों के लिए आॅनलाइन आवेदन कर रहे हैं उनकी अधिकतम उम्र अप्लाई करने की अंतिम तिथि तक 56 वर्ष होनी चाहिए।