बिना कोचिंग के पास करना चाहते हैं UPSC परीक्षा, इस IAS कर स्टैट्रजी को करें फॉलो
UPSC Success Story: यूपीएएसी की परीक्षा को बहुत ही कठिन परीक्षा माना जाता हैं। हर साल इस परीक्षा में लाखों बच्चेें भाग लेते है। लेकिन कुछ ही बच्चें इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं और जो बच्चें असफल होते हैं। वो फिर से इस परीक्षा में भाग लेते हैं और अपने सपनो को पूरा करते हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में।
Dainik Haryana News,Success Story(New Delhi):हर साल इस परीक्षा में लाखों बच्चेें भाग लेते है। लेकिन कुछ ही बच्चें इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं। आज हम आप को सलोनी वर्मा की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं। जिन्होंने बिना कोचिंग के केवल सेल्फ स्टड़ी से ही यूपीएससी सीएसई एग्जाम दूसरे अटेंप्ट में पास कर लिया। आइए जानते हैं इनकी सफलता के बारे में।
Read Also:IAS Success Story: पिता सिलते थे लोगों के लिए सूट, बेटा मेहनत कर बन गया IAS ऑफिसर
आज हम आपके लिए एक ऐसी सफलता की कहानी कि बारे में बजाएंगे जिसको पढ़कर आप को लगेगा। मेहनत के सीवा कोई और रास्ता नहीं हैं। हम बात कर रहे हैं सलोनी वर्मा(Saloni Verma Success Story) की जिन्होंने बिना कोचिंग के यूपीएससी परीक्षा कोपास किया हैं।
यूपीएससी के लिए कैसे की पढ़ाई(How to study for UPSC)
सलोनी वर्मा(Saloni Verma) ने बताया हैं परीक्षा में सफल होने के लिए आपको सबसे पहले सिलेबस को समझना होगा। सिलेबस के अनुसार परीक्षा की तैयारी के लिए शेड्युल बनाना चाहिए। और इसी कि अनुसार आप ने टाइम तय करें। इससे आप को समझने में आसानी होगी और आप बिना काचिंग के अच्छी तैयारी कर सकते हैं।
उन्होंने तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए कहा कि इस परीक्षा को पास करने के लिए सही रणनीति पर काम करना बेहद आवश्यक है. आपको रणनीति और तय शेड्यूल के अनुसार अध्ययन करना होगा. किसी भी चीज की प्रैक्टिस करते रहें, लगातार कोशिश ही आपको सफलता दिला सकती है।
ग्रेजुएशन के बाद की तैयारी शुरू(Preparations begin after graduation)
सलोनी वर्मा(IAS Saloni Verma) ने सेल्फ स्टडी से ही यूपीएससी परीक्षा को दूसरी ही बार में पास कर दिया था। साल 2020 में सलोनी वर्मा ने 70 वीं रैंक हासिल की थी। सलोनी वर्मा झारखंड जमशेदपुर की रहने वाली हैं।
Read More:Success Story : 10वीं पास महिला की मेहनत देख आप भी रह जाएगें हैरान, हर महीने कमा रही इतने लाख रूपये
उन्होंने दिल्ली में 10वीं और 12 वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद में ग्रजुएशन किया। ग्रजुएशन के बाद में सलोनी वर्मा ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी।