Minerve Public School Assandh : मिनर्वा पब्लिक स्कूल असंध के चार बच्चों ने जीते राज्य स्तरीय पुरस्कार
Dainik Haryana News,Assandh Local Update(New Delhi) हरीश मदानः जींद रोड स्थित मिनर्वा पब्लिक स्कूल असंध के चार विधार्थियों को हिंदी व्याकरण प्रतियोगिता में पोजिशन प्राप्त करने पर टोहाना (फतेहाबाद) में आयोजित राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में विशेष मैरिट पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
READ ALSO :Bank Holidays In March : मार्च महीने में इतने दिन बंद रहें रहेंगे बैंक, पहले ही निपटा लें अपने काम
विजेता विद्यार्थियों में भारती-10th, कशिश व आयुष - 7th, निशांत - 5th कक्षा शामिल रहे। विद्यालय प्राचार्या श्रीमती सुषमा चोपड़ा व हिंदी अध्यापक श्री मुकेश टूर्ण को राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह में द्रोणाचार्य पुरस्कार व प्रमाण- पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
READ MORE :Bank News : सहकारी बैंक लोगों को घरद्वार सुविधा देने के लिए कृतसंकल्प
स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य श्री सुरेश गोयल जी, श्री नवीन बंसल जी, श्री रमेश गर्ग जी व श्री सोनू गर्ग जी ने सभी बच्चों को पुरस्कार प्राप्त करने पर हार्दिक शुभकामनाएँ दी। स्कूल प्राचार्या श्रीमती सुषमा चोपड़ा जी ने सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी तथा बच्चों को निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी