Dainik Haryana News

Baba Hardev Singh Maharaj Birthday : निरंकारी मिशन ने स्वच्छता अभियान चलाकर मनाया बाबा हरदेव सिंह महाराज का जन्मदिन

Baba Hardev Singh Maharaj Birthday Today :   भारत के प्रसिद्ध संत और संत निरंकारी मिशन के आध्यात्मिक गुरु बाबा हरदेव सिंह के जन्म दिवस पर सैंकड़ों  स्थानीय सेवकों व स्वयंसेविकाओं द्वारा  स्वच्छ जल, स्वच्छ मन अभियान का आयोजन किया गया।
 
Baba Hardev Singh Maharaj Birthday : निरंकारी मिशन ने स्वच्छता अभियान चलाकर मनाया बाबा हरदेव सिंह महाराज का जन्मदिन

Dainik Haryana News,Baba Hardev Singh Maharaj Birthday 2024(नई दिल्ली):  इस अवसर पर मिशन के स्थानीय मुखी व संयोजक अमर सिंह, पूर्व पार्षद कमलेश पाहवा, संचालक,हरजिंदर सिंह  व सुमन पाहवा ने कहा कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण और इसके बचाव हेतु अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की योजना को बनाना एवं उन्हें क्रियान्वित रूप देना है।

READ ALSO :Today Haryana Weather : कैसा रहेगा आज हरियाणा का मौसम?

निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज द्वारा समाज के कल्याण के लिए अनेक कार्य किए गए थे जिसमें स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण प्रमुख रूप से थे और उन्हीं की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संत निरंकारी मिशन द्वारा निरंकारी सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशन में अमृत परियोजना(Amrit Project) का आयोजन किया गया। विनय पाहवा व शिक्षक प्रवीण  कुमार व संचालिका गुरमीत कौर  ने कहा कि इस परियोजना के तहत देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 730 शहरों के लगभग एक हजार से ज्यादा स्थानों पर जल संरक्षण और जल निकायों की संत निरंकारी मंडल के स्वयंसेवकों ने साफ-सफाई की।

READ MORE :Haryana Today News : ताऊ मनोहर लाल ने करनाल में किया 7 परियोजनाओं का सिलान्यास

उन्होंने बताया कि आज निरकारी सेवादल ने नगर के वाटर सप्लाई विभाग के पेयजल टैकों की सफाई की। तसलों,कस्सी  द्वारा  कस्सी व दरांती से घास की सफाई की । इसके अलावा स्वच्छता अभियान(Cleanliness campaign) चला कर सारे क्षेत्र को साफ किया। इस अवसर पर ममता पाहवा,डॉ मनोज,वैभव पाहवा,गुलशन, रोशन उपलाना, रकेश कुमार, प्रशान्त कुमार, विकास संगरोटा, रविन्दर कुमार उपलाना, रविन्दर जेई, डॉ गगन व वर्षा पाहवा सहित अन्य उपस्थित रहे।