Dainik Haryana News

Yamunanagar Thermal Power Plant : इतने दिनों में बनकर तैयार होगा यमुनानगर पावर प्लांट, करोड़ रूपये का टेंडर

Yamunanagar power plant Update : यमुनानगर में नया पावर प्लांट बनकर तैयार होने जा रहा है। इस पावर प्लांट के बनने पर हजारों युवाओं को नौकरी मिलेगी और बिजली की सुविधा लोगों तक अच्छी होगी। आइए खबर में जानते हैं। 
 
Yamunanagar Thermal Power Plant : इतने दिनों में बनकर तैयार होगा यमुनानगर पावर प्लांट, करोड़ रूपये का टेंडर

Dainik Haryana News,Yamunanagar power plant News(ब्यूरो): यमुनानगर में बनने वाला नया दीनबंधु छोटू राम पावर प्लांट का निर्माण चल रहा है। सीएम मनोहर लाल ने हाई पावर वर्कर्स परचेज कमेटी की बैठक में मंजूरी मिली है। इस बैठक में बिजली मंत्री रणजीत सिंह(Electricity Minister Ranjit Singh) मौजूद रहे और हरियणा सरकार ने निर्माण के लिए हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को 6900 करोड़ रूपये का टेंडर जारी करने के लिए कहा गया है। 


केंद्र सरकार की मिली मंजूरी :

READ ALSO :Haryana Today News In Hindi : मोदी-मनोहर सरकार ने बदली देश और प्रदेश की तस्वीर

यमुनानगर(Yamunanagar Latest News) में 800 मेगावाट का पावर प्लांट बनने जा रहा है जिसके लिए राज्य को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल चुकी है। इस पावर प्लांट से जिले में 1400 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। यहां पर नई तकनीकें अपनाई जाएंगी। दीनबंधु सर छोटू राम थर्मल प्लांट(Deenbandhu Sir Chhotu Ram Thermal Plant) के अंदर लगने वाली 800 मेगावाट की नई यूनिट मेक इन इंडिया की तर्ज पर होगी यानी प्लांट पूरी तरह से स्वदेशी होगा.

वर्तमान में स्थापित 300- 300 मेगावाट की इकाइयों में चीन निर्मित मशीनों का उपयोग किया जा रहा है लेकिन नई इकाई की मशीनें स्वदेशी और आधुनिक होंगी. यह प्रदेश का पहला ऐसा प्लांट होगा. इस पावर प्लांट में चिमनी व कूलिंग टावर छोटे लगाए जाएंगे, इससे बिजली तेजी से पैदा होगी और प्रदूषण की मात्रा कम हो जाएगी। इसके लिए 400 केवी की लाइन अलग से बिछाई जाएगी।

पावर प्लांट की खासियत :

READ MORE :Today Haryana Weather: अगले 24 घंटे में हरियाणा के कई जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी

इस पावर प्लांट में अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल यूनिट(ultra super critical unit) को लगाया जाएगा व सब-क्रिटिकल इकाइयों अभी स्थापित हैं। कोयले की खपत को कम किया जाएगा और परियोजना हरियाणा(Haryana Sarkar) के नागरिकों को अच्छी बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद करेगी। इसे में प्रदेश में प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी और पिछली इकाई की तुलना में 8 प्रतिशत क्षमता ज्यादा होगी। इससे कोयले की खपत कम होगी और बिजली पहले से सस्ती होने की उम्मीद है।