हरियाणा में 18 ठिकानों पर ED की रेड, रेड से मची अफरा-तफरी
Dainik Haryana News,ED Raid Punjab And Haryana(नई दिल्ली): हरियाणा समेत पंजाब व हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में केंद्रीय जांच एजेंसी एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट(Agency Enforcement Directorate) ने रेड मारी है। 18 से भी ज्यादा ऐसी जगह हैं जहां पर रेड मारी गई है। ऐसे में रेड मारते ही हर जगह अफरा-तफरी मच गई है। इसमें पंचकूला और मोहाली सहित अन्य इलाके शामिल हैं, जबकि हिमाचल के सोलन जिले में ईडी की जांच चल रही है।
PMLA के तहत हुए मामले दर्ज :
READ ALSO :Science City in Haryana : हरियाणा में 50 एकड़ जमीन में बनने जा रही साइंस सिटी, सरकार ने की घोषणा
मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम(Money Laundering Prevention Act) के तहत दर्ज मामले चल रहे हैं जो हुड्ड में 70 करोड़ रूपये के फर्जी रिफंड के घोटाले से जुड़ा हुआ है। हुड्डा को अब हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के नाम से जाना जाता है, हुड्डा के करीब 6 अधिकारियों की भूमिका जांच एजेंसी के दायरे में है।
इतने सालों का है फर्जीवाड़ा :
आपको बताते चलें साल 2015-2019 के बीच में में यह फर्जीवाड़ा किया गया है और हरियाण के गई रियल एस्टेट कंपनियों के अधिकारी भी इससे जुड़े हुए हैं। कई मामले हिमाचल प्रदेश से भी जुड़े हुए हैं और हिमाचल के सोलन और बद्दी लोकेशन में भी अभी सर्च चल रहा है। फिलहाल ईडी ने कई सरकार अधिकारी व प्राइवेट अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है।