Dainik Haryana News

Har Ghar Nal Mission : प्रधानमंत्री के हर घर नल के नारे को विभाग कर रहा है साकार 

PM Modi : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर नल के नारे को जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग साकार कर रहा है I यह बात जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता रविंद्र कुमार ने अपने विभाग में आए लोगों की समस्या सुनते हुए कही I
 
Har Ghar Nal Mission : प्रधानमंत्री के हर घर नल के नारे को विभाग कर रहा है साकार 

Dainik Haryana News, Narendr modi Har Ghar Nal  Mission(नई दिल्ली): भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर नल के नारे को जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग साकार कर रहा है I यह बात जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता रविंद्र कुमार ने अपने विभाग में आए लोगों की समस्या सुनते हुए कही I उन्होंने कहा कि पानी की सुचारू आपूर्ति, पानी की लीकेज और जहां पानी अभी तक नहीं पहुंचा है वहां जल पहुंचाना, इन सभी पहलुओं को लेकर विभाग बारीकी से कार्य कर रहा है I

READ ALSO :Haryana Ka Mosam : हरियाणा में मौसम ने मारी पलटी, इन इलाकों में होगी बारिश

उन्होंने कहा कि लोगों को इस बात के लिए जागरूक किया जा रहा है कि वे पानी को व्यर्थ ना बहाए I वहीं लोगों को इस बात के लिए जागरूक भी किया जा रहा है कि पानी अनमोल है और इसकी कीमत हमें समझनी होगी और आने वाली पीढ़ियों के लिए हमें इसे बचा कर रखना होगा I विभाग इस इस बात के लिए भी कार्य कर रहा है कि कहीं भी पानी के लिए लीकेज ना होने पाए। वहीं उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि शहर के विभिन्न इलाकों में जिस भी जगह बारिश का पानी खड़ा होता है I

READ MORE :Haryana Ki Taja Khaber : 1 किल्क में पढ़ें हरियाणा राज्य के सभी जिलों की टाॅप 10 खबरें

वहां बड़े पाइप लगाकर पानी की निकासी के लिए विभाग तेजी से कार्य कर रहा है और जिस भी जगह पानी नहीं पहुंचा है वहां भी पाइप के माध्यम से पानी पहुंचाने का विभाग युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है I उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पानी से संबंधित किसी भी समस्या के लिए विभाग को तुरंत सूचित करे I इस अवसर पर गुरु रविदास मंदिर के प्रधान रामकिशन, सरदारा राम, राजेश भूककल, अजमेर सिंह,आजाद जांगड़ा, रोशन शर्मा, ठेकेदार जोगिंदर शर्मा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे I