HPSC नए दी जानकारी, सभी पदों के लिए होगी दो परीक्षा
Mar 21, 2023, 08:50 IST
HPSC : कई पद ऐसे हैं जिनकी संख्या काफी कम है। इसलिए उन पदों के लिए कोई लिखित पेपर नहीं लिया जाएगा। किसी भी परीक्षा के लिए नेगेटिव अंक के लिए नंबर नही काटा जाएगा और पहले प्री परीक्षा होगी और उसके बाद मेंन्स के लिए स्कूलों की तर्ज पर पेपर लिए जाएंगे। Dainik Haryana News : Haryana News : अगर आप भी हरियाणा में होने वाले एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। हरियाणा लोक सेवा आयोग की तरफ से जानकारी दी जा रही है कि अब हरियाणा में होने वाली हर परीक्षा के लिए दो एग्जाम लिए जाएंगे। ग्रुप ए और बी के लिए एचसीएल(HCL) और एलायड की तर्ज पर दो परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए पहली परीक्षा ओएमआर की तर्ज पर और दूसरी सब्जेक्ट टाइप पर होगी। खुशी की बात है कि दोनों ही परीक्षाऔं के लिए नेगेटिव मार्किग नहीं होगी. READ ALSO : Business News : ये बिजनेस आपको कुछ ही समय में बना देगा करोड़पति, जाने कैसे