Dainik Haryana News

Jawan Box office Collection Day 22: जवान की रफ्तार फिर हुई तेज 22 वें दिन कमाए इतने करोड़

 
Jawan: जवान फिल्म का चौथा सप्ताह शुरू हो चुका है और चौथे सप्ताह की शुरूआत भी अच्छी हो चुकी फिल्म लगातार अच्छी कमाई कर रही है। गदर 2 और ओएमजी 2 के बाद एक और बड़ी फिल्म बॉलीवुड की शान बढ़ा चुकी है। Dainik Haryana News: Jawan Total Collection(ब्यूरो): जवान अब अपनी ही फिल्म पठान को तोड़ने के बेहद करीब है। दुनिया भर में भी जवान का उतना ही डंका बज रहा है जितना की देश में, जवान 600 करोड़ के करीब पहुंच चुका है तो Jawan World Wide Collections के मामले में 1000 करोड़ को पार कर चुकी है। जवान ने 22 दिन में इस प्रकार की जबरदस्त कमाई। 6 सितंबर को 74.54 करोड़, 7 सितंबर को 53 करोड़, 8 सितंबर को 75 करोड़ 9 सितंबर को 80.40 करोड़, 10 सितंबर को 32 करोड़, 11 सितंबर को 27 करोड़, Read Also: Success Tips : अधिक नुकसान होता है ऐसे व्यक्ति के साथ काम करने से 12 सितंबर को 23 करोड़ 13 सितंबर को 21 करोड़ 14 सितंबर को 19 करोड़ 15 सितम्बर को 9.8 करोड़, 16 सितंबर को 32 करोड़, 17 सितंबर को 35 करोड़, 18 सितंबर को 12 करोड़, 19 सितंबर को 10 करोड़ 20 सितंबर को 8 करोड़ 21 सितंबर को 7 करोड़ 22 सितंबर को 11 करोड़ 23 सितंबर को 13 करोड़ 24 सितंबर को 6 करोड़ Read Also: Traffic Rules : वाहन चालकों के लिए परिवहन मंत्री ने किया बड़ा ऐलान 25 सितंबर को 5 करोड़ 26 सितंबर को 5.5 करोड़, 27 सितंबर को 4.31 करोड़, 28 सितंबर को 3.89 करोड़ , पहले सप्ताह में कमाए 389 करोड़, दूसरे सप्ताह में 137 करोड़, तीसरे में 54करोड़, चौथे की कमाई शुरू हो चुकी है। फिल्म दुनिया भर में 1026 करोड़ कमा चुकी है तो 22 दिनों में 581 करोड़ की कमाई कर चुकी है, इंडिया ग्रास की बात करें तो 682 करोड़ कमा चुकी है।