Dainik Haryana News

Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर BSP ने चलो गांव की ओर व बूथ करो मजबूत को लेकर BSP ने की बैठक 

Lok Sabha Elections Date : बूथ को मजबूत करने के लिए एक बूथ पर 5 युवाओं की जिम्मेदारी और सैक्टर स्तर 13 युवाओं की जिम्मेदारी लगाने का आह्वान किया।
 
Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर BSP ने चलो गांव की ओर व बूथ करो मजबूत को लेकर BSP ने की बैठक 

Dainik Haryana News,Lok Sabha Elections Date 2024(ब्यूरो): लोकसभा की तैयारियों को लेकर बसपा प्रदेश महासचिव रामकुमार सालवन ने कार्यकर्ताओं के साथ किया विधानसभा असंध के विभिन्न गांव का दौरा जिसमें क्षेत्र के गांव सालवान,जलमाना,शेखुपुरा,मंचुरी,पक्काखेड़ा, जुंडला, चिड़ाव सहित अन्य कई गांव का दौरा किया जिसमें उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमों बहन कुमारी मायावती द्वारा चलाए गए अभियान चलो गांव की ओर और बूथ करो मजबूत कार्यक्रम के तहत  ताबड़तोड़ बैठको का आयोजन किया।

READ ALSO :Haryana Police Constable Recruitment 2024 : हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती का विज्ञापन जारी, इन युवाओं को मिलेगा आवेदन का मौका

उन्होंने  सभी कार्यकर्ताओं को लोक सभा चुनाव की तैयारियों में जुटने को कहा गया। रामकुमार सालवन ने कहा बसपा अपने बलबूते पर लोकसभा चुनाव लडने की तैयारियां कर रही है। जिसके लिए जल्द लोकसभा प्रत्याशी के लिए मजबूत प्रत्यासी की घोषणा हो सकती है। उन्होंने कहा संघठन द्वारा पार्टी के मुख्य अभियान चलो गांव की ओर व बूथ करो मजबूत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

READ MORE :Haryana Film and Entertainment Policy 2022 : हरियाणा सरकार ने लॉन्च की नई हरियाणा फिल्म एवं मनोरंजन नीति 2022, चेक करें जरूर

बूथ को मजबूत करने के लिए एक बूथ पर 5 युवाओं की जिम्मेदारी और सैक्टर स्तर 13 युवाओं की जिम्मेदारी लगाने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला सचिव एवं हल्का प्रभारी रमेश पोडिया, पूर्व जिला प्रभारी रवि बामनिया, सैक्टर सचिव पवन कुमार, सुशील,प्रवेश कुमार,रमेश कुमार,शीशपाल, भीम सिंह,सोमपाल विशाल बौद्ध ,चैन सिंह,अंकुश खोबरे आदि उपस्थित रहे।