Dainik Haryana News

Acharya Chanakya Niti : औरतों बारे में कही आचार्य चाणक्य की ये बातें कभी ना भूलें

 
Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में महिलाओं के बारे में कुछ बातें कही हैं। जो आप के लिए बहुत ही काम की हो सकती हैं, महिलाओं की खूबसूरती से अधिक महत्वपूर्ण एक स्त्री के गुण होते हैं आइए जानते है उनके बारे में। Dainik Haryana News,Acharya Chanakya Niti For relations(New Delhi) : आचार्य  चाणक्य का माना है कि चरित्र ही मनुष्य का असली धन होता है। आगर ये ना हो तो मनुष्य पर कुछ नहीं रहता है। इस लिए हमें अपने चरित्र का ध्यान इस प्रकार रखना चाहिए, जैसे एक व्यक्ति धन की रक्षा करता है। चरित्रहीन मनुष्य स्वार्थी हो जाता है, वह झूठ बोलने लगता है, धन को बर्बाद करता है और धीरे-धीरे खुद भी बर्बाद हो जाता है। Read Also : Love Affair : दो बच्चों की मां का पड़ोसी पर आया दिल, अब शादी करने के बाद में हेरान करने वाला मामला आया सामने आचार्य का कहना था कि यदि जीवन की वास्तविकता को समझना है तो योगी बनो, भोगी नहीं. भोग विलास की आदत आपके अंदर लालच को जन्म देती है और आपको जीवन की सच्चाई से दूर करती है. जबकि योगी व्यक्ति सब खोकर भी आनंद पूर्वक जीवन बिताता है, अनुशासन से जीता है, धैर्य और संयम से अपने कार्यों को पूरा करता है और खूब नाम और यश कमाकर भी उसे खुद पर हावी नहीं होने देता. ऐसे व्यक्ति का व्यक्तित्व बहुत महान और विशाल हो जाता है। चाणक्य का कहना है कि अगर कोई स्त्री आपसे बहुत प्रेम करती है, परवाह करती हो तो उस स्त्री का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए. भविष्य में अगर वो स्त्री झगड़े भी करे तो भी उसे नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि उसे हमेशा आपकी फिक्र रहेगी. जिस स्त्री से विवाह करने जा रहे हैं तो एक बार देख लें कि वो स्त्री धर्म कर्म में आस्था रखती है या नहीं. ऐसी स्त्री कभी आपका अहित नहीं करेगी और आपके परिवार के लिए अच्छी साबित होगी. Read More:Sofia Ansari New Video : सोफिया अंसारी के नये वीडियो ने किया फैंस को घायल महिलाओं को लेकर आचार्य चाणक्य का कहना था कि स्त्री की खूबसूरती से कहीं अधिक एक स्त्री के गुण होते हैं, क्योकि वो सब बना भी सकती है और बिगाड़ भी सकती है इस लिए शादी से पहले हमे उसके गुणों पर ध्यान देना चाहिए और शादी फिर ही करे जब वह उस रिश्ते से राजी हो।