Dainik Haryana News

Jaya Kishori: जया किशोरी नें बताया, अच्छे पति में होने चाहिए ये सब गुण

 
Jaya Kishori: जया किशोरी नें बताया, अच्छे पति में होने चाहिए ये सब गुण
Motivational Speech: आज जया किशोरी को कौन नही जानता होगा। मशहूर कथावाचक जया किशोरी अपने मोटीवेशन स्पीच के लिए जानीं जाती हैं। जया किशोरी ने अपनी शादी के बारे में कहा था। कि जब वो शादी करेंगी तो सब को पता चल जाएगा। अभी तक इस बारे में सोचा नहीं है। जया किशोरी मोटीवेशनल स्पीच के साथ-साथ कथा का गुणगान भी करती हैं।     Dainik Haryana News:Narrator Jaya Kishori:आज जया किशोरी अपनी अलग ही पहचान बना चुकी हैं। जया किशोरी मोटीवेशनल स्पीच ( Motivational Speech) देकर लोगों में उम्मीद जगाने का काम करती हैं। जया किशोरी ने ये भी बताती नजर आई की अच्छे पति में कौनसे गुणों का होना जरूरी है। कया खुबियां होनी चाहिए। आइए जानें क्या कहती हैं, कथावाचक जया किशोरी इसके बारे में।   जया किशोरी ने शादी और पति-पत्नी के संबंधों के बारे में कई बातें कही, की वो कैसे होने चाहिए। उनकी इस स्पीच को सुनकर यदि शादी शुदा पति-पत्नी उनकी बातों को ध्यान में रखें तो सायद ही किसी के बीच झगड़ा हो। जया किशोरी नें होने वाले पति को लेकर अपने विचार बताये।   Read Also: Toll Tax : वाहन चालकों की हुई मौज, इन हाइवे पर अब नहीं कटेगा टोल टैक्स 1. जया किशोरी ने बताया की पति-पत्नी को जिंदगी भर साथ रहना है। इसलिए शादी से पहले दोनों को एक दूसरे से मिलना चाहिए। एक दूसरे को जानना चाहिए। इससे शादी के बाद दोनों को एक साथ जीवन जीनें में आसानी होगी।     जया किशोरी का कहना है कि शादी जैसा बड़ा फैसला दिल से नहीं दिमाग से लेना चाहिए। सवाल सारी जिंदगी का है। इसलिए फैसला सोच समझकर ही लेना चाहिए।
 
 
जया किशोरी बताती हैं कि पति शांत स्वभाव का होना चाहिए। जल्दबाजी में कोई भी फैसला लेने वाला नहीं होना चाहिए। ऐसा करने से आने वाले जीवन में समस्या उत्पन्न हो सकती है।   Read Also: Toll Tax : वाहन चालकों की हुई मौज, इन हाइवे पर अब नहीं कटेगा टोल टैक्स   साथ में जया किशोरी नें बताया की रिशतों में दरार आने का सबसे बड़ा कारण एक दूसरे को आपस में न समझ पाना होता है। अगर शादी से पहले ही एक दूसरे को मिलकर अच्छे से जान लिया जाए तो आगे रिश्ता टूटने जैसी समस्या पैदा होगी ही नहीं।