Loed Ram: प्रभु श्री राम को खुश करने के लिए 22 जनवरी को इस तरीके से करें घर में पूजा
Dainik Haryana News,Ram Mandir (New Delhi):22 जनवरी को प्रभु श्री राम अपने घर आयोध्या में विराजित होंगे। 121 आचार्य प्रभु श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान कर रहे हैं। अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में लगातार पूजन-पाठ, मंत्रोच्चर चल रहा हैं। वेदों की ऋचाएं पढ़ी जा रही हैं।
Read Also:Vastu Tips : आज के दिन कर लें उपाय,नहीं होगी कभी धन की कमी
हर राम भक्त अयोध्या जाकर अपने आराध्य राम के दर्शन करने को आतुर हैं। लंकिन सभी के लिए इस समय अयोध्या जाना संभव नहीं हैं। इस लिए पूरे देश में प्रभु श्री राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन विशेष पुजा-पाठ, भजन, हवन, भडारे आदि किए जा रहे हैं। अपने घर पर भी प्रभु राम की पूजा करके पुण्य प्राप्त कर सकते हैं. इस दिन दिवाली मनाई जाएगी, घर-घर में राम ज्योति जलाई जाएगी।
घर पर करें प्रभु राम की पूजा (Worship Lord Ram at home)
जब प्रभु श्री राम की प्रतिष्ठा के दिन देश के कोन-काने में कई प्रकार के आयोजन केए जाएगें। तो इस दिन राम दरबार की पूजा करना बहुत ही पुण्य लाभ कराएगा। इस दिन विधि-विधान से पूजा करने का ध्यान जरूर रखें।
होंगे कई लाभ (There will be many benefits)
राम दरबार की पूजा करने से भगवान राम, माता सीता और हनुमान जी का आशीर्वाद मिलता है. हर कार्य में सफलता मिलती है. घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती हैं।
प्रभु श्री राम पूजा विधि(Prabhu Shri Ram Puja Method)
22 जनवरी को सुबह जल्दी उठकर मन ही मन में प्रभु श्री राम का जाप करें। फिर स्रान करके साफ कपडें पहनें। हो सके तो पीले, भगवा या लाल रंग के कपड़े ही पहनें। फिर पुजा के स्थान को साफ करें, गंगाजल छिडककर पिवत्र करें, फिर चौकी पर पीले या लाल रंग का कपड़ा बिछाकर प्रभु श्री राम की मूर्ति स्थापित करें।
Read More:2024 Vastu Tips : साल 2024 शुरू होते ही अपने पर्स में रख लें ये एक चीज, नहीं होगी धन की कमी
पूजा के सूय तस्वीर का मुख पूर्व दिशा की और होना चाहिए। फिर प्रभु श्री राम का पंचामृत से अभिषेक करें। फूल रोली अक्षत अर्पित करें। धूप-दीप करें। ध्यान में रहे कि प्रभु श्री राम के साथ में हनुमान जी की भी पूजा जरूर करें। इसके बाद में हनुमान चालीसा, रामचरितमानस या कम से कम सुंदरकांड का पाठ करें। आखिर में आरती करें और सभी को प्रसाद बांटें।