Dainik Haryana News

Sapna Chaudhary Dance Fees : एक स्टेज शो करने के सपना चौधरी लेती है इतने लाख रूपये देखे वीडियो

 
Sapna Chaudhary Dance  : हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी को आज कौन नही जानता है। सपना चौधरी सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है। आइए जानते है कि सपना चौधरी एक स्टेज शो की कितनी फीस लेती है। Dainik Haryana News, Sapna Chaudhary Latest  Dance(New Delhi) :सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है सपना चौधरी का डांंस को देख लोगों के होश उड़ जाते है सपना चौधरी बहुत ही जबरदस्त डांस करती है हरियाणा में स्टेज शो करते समय सपना चौधरी ने काफी नाम कमाया हैं और वह आज करोड़पति बन चुकी है। https://youtu.be/cyMsOgINHsM Read Also :New Highway In 2023 : साल 2023 में भारत को मिली इन 10 हाईवे की सौगात, जानें कितना आसान हो गया सफर स्टेज शो करने की शुरूआत करने वाली सपना चौधरी वैसे तो साधारण लाइफस्टाइल जीती है लेकिन उनकी नेट वर्थ करोड़ों में है। आप यह जानकर हैरान होगे कि करियर के शुरूआत दौर में सपना चौधरी को स्टेज शो करने के 3100 रूपये मिला करते थे। लेकिन आज सपना चौधरी करोडों की मालकिन हैं, उनकी नेटवर्थ 50 करोड़ रूपये है। Read More :New Expressway In Haryana : हरियाणा के इस जिले से होकर गुजरेगा ये नया एक्सप्रेसवे, जानें कब तक हो जाएगा शुरू सपना चौधरी के नाम एक बंगला भी है। सपना चौधरी के पास  Q7 और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज जैसी गाडिंयो से यात्रा करना पसंद करती हैं। हरियाणा का बच्चा सपना चौधरी का नाम जानता है। सपना चौधरी इंस्टाग्राम पर भी बहुत फेमस है। इंस्टाग्राम पर सपना चौधरी के 50 लाख फॉलोअर्स हैं।