Dainik Haryana News

Australia vs South Africa Live:विश्व कप की दो बड़ी टीमें आमने-सामने, आस्ट्रेलिया और साऊथ अफ्रीका

 
AUS vs SA World Cup 2023 Match: आज विश्व कप का मुकाबला होने जा रहा है। आस्ट्रेलिया, भारत से एक मैच हार चुकी है तो साऊथ अफ्रीका ने पहले ही मैच में 428 रन बनाए थे। साऊथ अफ्रीका की और से पहले ही मैच में 3 शतक देखने को मिले थे तो एक और आस्ट्रेलिया अपने पहले मैच में 199 रनों पर आलआउट हो गई थी। Dainik Haryana News: World Cup 2023 Match(चंडीगढ़): विश्व कप से पहले आस्ट्रेलिया और साऊथ अफ्रीका(Australia vs South Africa) के बीच 5 मैचों की सीरीज हुई थी, जिसमें साऊथ अफ्रीका ने 3-2 से जीता था। आस्ट्रेलिया की और से गेंदबाजी अच्छी देखने को मिली थी। दो दिग्गज डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ अच्छी फार्म में दिखाई दिए थे। आज बड़ा मुकाबला होगा। आस्ट्रेलिया विश्व कप में जीत के साथ खाता खोलना चाहेगी तो अफ्रीका अपना दूसरा मैच जीतना चाहेगी। Read Also: Business News : पापा ने सिखाया कंप्यूटर, 16 साल की बेटी ने खड़ा किया 100 करोड़ का कारोबार इस प्रकार रहने वाली हैं दोनों की प्लेइंग 11

आस्ट्रेलिया टीम(Australia team)

पैट कमिंश कप्तान, Pat Cumminsh Captain,    डेविड वार्नर,David Warner, मिचल मार्श,Mitchell Marsh, स्टीव स्मिथ,Steve Smith, मारसेन लाबूसेन,Marcen labussen, ग्लेन मेकसवैल, Glenn Maxwell, जास हैजलवूड, Jose Hazlewood, एडम जांपा, Adam Zampa, एलकस केरी, Alex carey, कैमरून ग्रीन, cameron green, सिन एबट. Sin Abbott. Read Also: Mahatma Gandhi : महात्मा गांधी की तस्वीर भारतीय नोटों पर पहली बार कब छपी

साऊथ अफ्रीका टीम(South Africa team)

क्विंटन डिकाक,डेविड मिलर,कगिसो रबाडा,हैनरी कलाशन,रसिया वन डर डूसेन,टीमा बवूमा,एडिन मार्करम,मार्को जैनसीन,लूंगी इंगिडी,कैशव महाराजा, तबरैज समसी, Quinton dekock,David Miller,Kagiso Rabada,Henry Kalashan, Rasiya Van der Dussen,Tima Bavuma,adin markram,Marco Jansin, Lungi Ingidi,Kaishav Maharaja,Tabraiz Samsi,