Dainik Haryana News

England vs Afghanistan: आज आमने-सामने होगी इंग्लैंड और अफगानिस्तान

 
ENG vs AFG World Cup 2023 Match: कल का बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच, जिसमें भारत ने बाजी मारी। आज इंग्लैंड और अफगानिस्तान(England vs Afghanistan) के बीच मुकाबला खेला जाना है। इंग्लैंड इससे पहले 2 मैच खेल चुकी है। एक में हार मिली और दूसरे में अच्छी जीत मिली। अफगानिस्तान दो में से दो मैच हार चुका है। आज अफगानिस्तान के पास मौका है विश्व कप 2023 में जीतने का। Dainik Haryana News: ENG vs AFG live Match(चंडीगढ़): आज विश्व कप 2023 का 13 वां मुकाबला खेला जाएगा, अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच। 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं। सारी ही टीमें अपने दो-दो मुकाबले खेल चुकी हैं। भारत और न्यूजीलैंड 3-3 मुकाबले खेल चुकी हैं और तीनों ही मुकाबले जीत चुकी हैं। इसके बाद पाकिस्तान 3 में से 1 मैच हार चुके हैं। बांग्लादेश 2 में से 1-1, इंग्लैंड भी 2 मुकाबलों में से 1-1 पर है। नीदरलैंड भी अपने सभी मुकाबले हारा है और अफगानिस्तान भी। सबसे खराब शुरुआत इस विश्व कप में आस्ट्रेलिया की हुई है। आस्ट्रेलिया 2 में से 2 मैच हारा है। अगला मुकाबला आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होगा। Read Also: Good Habits For Sharp Mind: आइनस्टाइन जैसा तेज दिमाग करना है तो आज ही अपनाएं ये 5 आदतें फिलहाल बात करते हैं आज के मुकाबले की जो इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। इंग्लैंड की बल्लेबाजी स्पिन के आगे थोड़ा सा फसती है, तो अफगानिस्तान की मजबूती है उसकी गेंदबाजी। आज दोनों का टेस्ट होगा, इंग्लैंड की बल्लेबाजी और अफगानिस्तान की स्पिन गेंदबाजी। कुछ इस प्रकार रहने वाली हैं दोनों ही टीमें

इंग्लैंड टीम

जास बटलर कप्तान,जो रूट,जोनी ब्रेस्टो,डेविड मलान,हैरी ब्रूक,क्रिस वोकस,रिश टोपली,आदिल रशीद,मोईन अली,लियम लीविंगसटन,शम कुरन.( Jos Buttler Captain, Joe Root, Jonny Brestow, David Malan, Harry Brook, Chris Woakes, Rishi Topley, Adil Rashid, Moeen Ali, Liam Livingston, Sham Curran. Read Also: Shardiya Navratri : क्यों मनाए जाते हैं शारदीय नवरात्रि?

अफगानिस्तान टीम

हसमतूला शहिदी,इबराहिम जरदान,मोहम्मद नबी,राशिद खान,मुजिब उर रहमान,नवीन उल हक,रहमान उल गुरबाज,अब्दुहमान,सरफूदिन असरफ,रहमत शाह,रिजा हसन. Hasmatula Shahidi, Ibrahim Zardan, Mohammad Nabi, Rashid Khan, Mujib ur Rehman, Naveen ul Haq, Rehman ul Gurbaz, Abduhman, Sarfudin Asraf, Rahmat Shah, Riza Hasan.