Ind vs Sa 2nd Test Highlight: रोमांचक रहा दूसरा टेस्ट भारत के आसान जीत
Dainik Haryana News: Ind vs Sa Test Match(ब्यूरो): भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच में कई रिकॉर्ड बने और कई रिकॉर्ड टूटे। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका टीम सबसे कम रन के स्कोर पर सिमट गई। इस मैच में तेज गेंदबाजों का पूरी तरह से दबदबा रहा।
मैच के पहले ही दिन 23 विकेट गिरे और पहली पारी दोनों ही टीमों की समाप्त होती दिखी। जहां पहली पारी में भारत 153 पर चार विकेट गवा चुका था तो 153 पर ही ऑल आउट होता दिखा। टेस्ट क्रिकेट इतिहास मैं ऐसा पहली बार हुआ जब कोई टीम बिना कोई स्कोर किया अपने छह विकेट खोये। पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने 15 रन देकर 6 विकेट अपने नाम की और अपनी गेंदबाजी का टेस्ट मैच में बेस्ट प्रदर्शन किया।
Read Also:http://dainikharyananews.com/haryana/asian-games-in-china-2023/cid13140164.htm
दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह का कहर देखने को मिला और बुमराह ने 6 विकेट अपने नाम किये। दक्षिण अफ्रीका की ओर से इतनी खतरनाक पिच पर ईडन मार्क्रम का शानदार शतक देखने को मिला। साउथ अफ्रीका पहली पारी में 55 तो दूसरी पारी में ईडन मार्क्रम के शानदार शतक के साथ 176 रन बनाने में कामयाब रही। भारत को जीत के लिए 79 का लक्ष्य मिला और भारत ने इसे आसानी से प्राप्त कर सीरीज को एक-एक से बराबर कर दिया।
इसके बाद टीम इंडिया अफगानिस्तान के साथ T20 सीरीज खेलने जा रही है। भारत का दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना तो पूरा नहीं हो पाया लेकिन सीरीज को एक-एक से बराबर करने में सफल जरूर रहे। टीम इंडिया ने 79 रन के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर आसानी से प्राप्त कर लिया।
Read Also: http://dainikharyananews.com/sports/asian-games-2023-2/cid13140460.htm
भारत और दक्षिण अफ्रीका के दूसरे टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा डग देखने को मिली। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान में जीत पहली बार टेस्ट मैच और रच दिया इतिहास।