Ind vs Sa 2nd Test Live: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास
Dainik Haryana News: Ind vs Sa Test Live(New Delhi): भारत की ओर से गेंदबाजी जरूर अच्छी देखने को मिली थी। एक बार फिर से भारत और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने होने जा रहे हैं। इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली इतिहास रचने की कगार पर हैं। आइये जाने हमारी खबर के माध्यम से।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट आज ठीक 1:30 बजे शुरू होने वाला है। पहले मैच को जीत साउथ अफ्रीका सीरीज में एक जीरो की बढ़त बना चुकी है। भारत पिछले 30 साल से साउथ अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज अपने नाम नहीं कर पाया।
Read Also: http://dainikharyananews.com/haryana/asian-games-in-china-2023/cid13140164.htm
पहले टेस्ट को हारने के बाद भारत का साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना फिर से अधूरा रह गया। आज दूसरे टेस्ट की शुरुआत 1:30 पर होने वाली है। अब देखना यह बाकी है कि दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया किस तरह का खेल दिखा पाती है। दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया में एक से दो बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आर अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा आपको टीम में नजर आ सकते हैं।
टीम इंडिया लंबे समय से दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। तीन बच्चों की T20 सीरीज 1-1 से बराबरी के बाद टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। इसके बाद सभी की नजरे दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर थी, इस बार टीम इंडिया को देखते हुए इस बात की उम्मीद लगाई जा रही थी कि टीम इंडिया इस बार अपने 32 साल के रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल रहेगी और साउथ अफ्रीका में भी टेस्ट सीरीज अपने नाम करने में सफल रहेगी।
Read Also:http://dainikharyananews.com/sports/asian-games-2023-2/cid13140460.htm
पहले टेस्ट मैच में बारिश के बाद ऐसा खेल बिगड़ की टीम इंडिया को एक परी और 32 चरणों की हार झेलनी पड़ी। अब सभी की नजरे दूसरी टेस्ट पर बनी हुई हैं। इंडिया vsअफ्रीका दूसरे टेस्ट की लाइव अपडेट के लिए जुड़े रहे हमारे न्यूज़ चैनल के साथ।