Dainik Haryana News

Ind vs Sa 2nd Test Live: मोहम्मद सिराज के तूफान में उड़ा साउथ अफ्रीका

 2nd Test Live Ind vs Sa: आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मोहम्मद सिराज ने क्या कमाल की गेंदबाजी दिखाइए, नॉरेन देकर 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं मोहम्मद सिराज। सिराज के तूफान के चलते दक्षिण अफ्रीका की हालत पतली।

 
Ind vs Sa 2nd Test Live: मोहम्मद सिराज के तूफान में उड़ा साउथ अफ्रीका

Dainik Haryana News: Ind vs Sa Live Match Today(ब्यूरो):  टॉस जीता था दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया कप्तान एडिन मार्क्रम  ने। साउथ अफ्रीका के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को पूरी तरह से गलत साबित किया भारतीय तेज गेंदबाजों ने। मोहम्मद सिराज ने आते ही अपना जलवा दिखाना शुरू किया और तेजी से पांच विकेट अपने नाम किए मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj)का अब तक का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

जसप्रीत बुमराह विवेक विकेट अपने नाम कर चुके हैं। भारतीय टीम मैच दो बदलाव देखने को मिले हैं और दोनों ही गेंदबाजी में। शार्दुल ठाकुर की जगह मुकेश कुमार को शामिल किया गया और अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा को जगह मिली है।

Read Also: http://dainikharyananews.com/sports/khelo-india-para-games/cid13142915.htm

भारतीय गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका टीम पर कहर बनकर टूट रहे हैं। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका कमजोर शुरुआत के साथ भारत मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। मोहम्मद सिराज(Mohammad Siraj) और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी ने कमाल कर दिखाया और आधे से ज्यादा पहले हाफ के खत्म होने से पहले ही वापस भेज दिया।

पहले आपका खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका टीम 55 रन बनाकर 10 विकेट गांव आ चुका है। दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। यहां से खेल का अंदाजा लगाया जाए तो साउथ अफ्रीका को 100 के स्कोर तक पहुंचाने के लिए भी कड़ी में मेहनत करनी पड़ेगी।R

Read Also: http://dainikharyananews.com/sports/national-games-37-वें-नेशनल-गेम्स-में-हरियाणा-सेपक-टाकरा/cid13141294.htm

आज के मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल कर दिखाया। तेज गेंदबाज का जलवा देखने को मिला। मोहम्मद सिराज(Mohammad Siraj) ने 15 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। 2 विकेट जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)के नाम रहे और 2 विकेट मुकेश कुमार ने अपने नाम किए। इसका नतीजा ये रहा के पुरी के पुरी साउथ अफ्रीका टीम 55 रन पर आल आउट हो गई।