Dainik Haryana News

IPL 2024 RCB Team : आईपीएल 2024 से पहले RCB को लगा तगड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिला

RCB Team in IPL 2024:  बात करें आईपीएल में आरसीबी टीम की तो वह हर बार बड़ी जबरदस्ती टीम रही है अभी तक कोई भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है। और फिर से आरसीबी के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आई है जिसके चलते आरसीबी की मुश्किल है और बढ़ती नजर आएंगे बड़े खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर सामने आई है। 2024 में विराट कोहली के साथ नजर आएंगे यह 25 खिलाड़ी।
 
IPL 2024 RCB Team : आईपीएल 2024 से पहले RCB को लगा तगड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिला

Dainik Haryana News: RCB New Captain In IPL 2024(चंडीगढ़): आरसीबी में इस बार कैमरून ग्रीन को 17.5 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है इसके अलावा 2024 के लिए किसी बड़े खिलाड़ी को अपने स्क्वाड में शामिल नहीं किया है। ऑफ डुप्लीकेट आरसीबी के कप्तान रहने वाले हैं तो विराट कोहली उनके साथ देने के लिए तैयार है।


IPL 2024  में RCB की टीम

आईपीएल की शुरुआत से लेकर अब तक आरसीबी की टीम बड़ी जबरदस्त रही है लेकिन इसके बावजूद भी आईपीएल के किस किताब को अपने नाम नहीं कर पाई। कोहली, मैक्सवेल और  डुप्लेसी भी स्टीम का हिस्सा है पिछले आईपीएल में ज़बरदस्त फ़ॉर्म में रहे थे लेकिन इसके बावजूद भी अंत में आकर किस्मत ने RCB  का साथ नहीं दिया और RCB को बाहर का रास्ता देखना पड़ा।

Read Also: भारत के वो 4 खिलाड़ी जो दावेदार होने के बाद भी नहीं बन पाए टीम इंडिया के कप्तान

 अलजारी जोसफ, Alzarri Joseph 

यश दयाल,Yash Dayal,
 टॉम करन,Tom Curran,
 लॉकी फर्ग्यूसन,Lockie Ferguson,
 स्वप्निल सिंह,Swapnil Singh,

 सौरव चौहान,Saurav Chauhan

आईपीएल की नालामी में खरीदने में शामिल रही थी।
 वहीं RCB ने कैमेरून ग्रीन ,Cameron Green

मयंक डागर,   Mayank Dagar को अपनी टीम में ट्रेड करके शामिल की है।

विराट कोहली,Virat Kohli,

फाफ डु प्लेसी  कप्तान,Faf du Plessis captain,
रजत पाटीदार,Rajat Patidar,
 मोहम्मद सिराज, Mohammad Siraj,

Read Also: टेस्ट क्रिकेट में 150 यां उससे ज्यादा का आंकड़ा पार करने वाले खिलाड़ी

महिपाल लोमरो,Mahipal Lomro,

 अनुज रावत,Anuj Rawat,
दिनेश कार्तिक,Dinesh Karthik,
 सुयश प्रभुदेसाई,Suyash Prabhudesai,

विल जैक्स, Will Jax,

कर्ण शर्मा, Karan Sharma,

मनोज भंडागे,Manoj Bhandage,

विजयकुमार विशाक, Vijaykumar Vishak,

आकाश दीप, Akash Deep, 

मोहम्मद सिराज,Mohammad Siraj,

रीस टॉपले, Reece Topley,