Junior Wrestlers Protest: जंतर मंतर पर पहुंचे हजारों जूनियर पहलवान, wfi को बहाल करो, साक्षी, बजरंग विनेश ने किया कुश्ती को बर्बाद
Dainik Haryana News: Junior Wrestlers Protest in Jantar- Mantar (चंडीगढ़): पहलवानों ने बजरंग, साक्षी और विनेश फोगाट पर उनका करियर बर्बाद करने के आरोप लगाए। पिछले साल से ही चलती आ रही कुश्ती की यह जंग एक बार फिर से जोर पकड़ चुकी है।
बृजभूषण शरण पर लगे आरोपों के बाद शक्ति महासंघ के चुनाव में संजय सिंह को कुश्ती महासंघ का नया अध्यक्ष चुना गया।
Read Also: http://dainikharyananews.com/haryana/600-new-buses-in-haryana/cid13191445.htm
संजय सिंह को बृजभूषण शरण का करीबी बताते हुए, पहलवान बजरंग, साक्षी और विनेश फोगाट ने फिर से इसके लिए मुद्दा उठाया। तीनों ने अपने खेल रत्न और अवार्ड को सीएम आवास के बाहर कर्तव्य पथ पर छोड़ दिया। इसके बाद खेल मंत्रालय की और से एक्शन लेते हुए कुश्ती महासंघ को निलंबित कर दिया गया।
जूनियर पहलवान पहुंचे जंतर मंतर पर
कुश्ती में चल रही इस जंग के चलते जूनियर पहलवान दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करने के लिए पहुंच चुके हैं। पहलवानों के हाथ में साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के पोस्टर हैं। इन पोस्ट पर लिखा है इन तीनों ने कुश्ती को बर्बाद कर दिया।
पहलवान ने साक्षी मलिक बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट पर अपना करियर बर्बाद करने का आरोप भी लगाया। पहलवानों का कहना है wfi को बहाल करो और हमारा करियर बचाओ। भारत में जिस तरह से पिछले साल से ही कुश्ती को लेकर जंग चल रही है, आने वाले समय में इसका गहरा असर कुश्ती पर देखने को मिल सकता है।