Dainik Haryana News

Rajasthan Weather : राजस्थान के 11 जिलों में मौसम विभाग की चेतावनी, ये जिला रहा सबसे ठंडा 

Rajasthan Ka Mosam : देशभर में लोगों को कड़ाके की ठंड सता रही है। देखा जाए तो 40 दिन के चिल्लई में से 20 दिन जा चुके हैं और 20 दिन बाकि हैं। ऐसे में आईएमडी ने राजस्थान के 11 जिलों में ठंड की चेतावनी दी है। आइए खबर में जानते हैं किन जिलों में हुआ अलर्ट जारी। 
 
Rajasthan Weather : राजस्थान के 11 जिलों में मौसम विभाग की चेतावनी, ये जिला रहा सबसे ठंडा 

Dainik Haryana News,Today Rajasthan Weather(ब्यूरो): राजस्थान में ठंड का प्रभाव काफी देखने को मिल रही है। पहाड़ों में बर्फबारी का असर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और आसपास के राज्यों में देखने को मिल रहा है। 10 जनवरी को ही पश्चिमी विक्षोभ खत्म हो गय है, लेकिन ठंड में कोई कमी नहीं आ रही है। कोहरा वैसे ही पूरे दिन देखने को मिलता है। मैदानी क्षेत्रों से आने वाली ठंड का असर अभी भी चल रहा है जिसका असर आने वाले दिनों में देखने को मिलता है। 


पिछले 24 घंटों में राजस्थान के शहरों का तापमान :

READ ALSO :Most Beautiful IAS Officers : ये हैं देश की सबसे खूबसूरत 5 महिला आईएएस अफसर


1.पिलानी में 3.0 डिग्री तापमान रहा। 
2.अलवर में 4.4 डिग्री तापमान रहा। 
3.चूरू में 4.2 डिग्री तापमान रहा।
4.संगरिया हनुमानगढ़ में 5.6 डिग्री पारा रहा।
5.श्रीगंगानगर का तापमान 5.3 डिग्री दर्ज किया गया है।
6.सिरोही में तापमान 6.1 डिग्री  देखने को मिला है।
7.फतेहपुर में पारा 6 डिग्री नोट किया गया है।
8.संगरिया हनुमानगढ़ में भी तापमान 5.6 डिग्री पहुंच गया है।
9.जैसलमेर में तामपान 6.5 डिग्री रहा।
10.वनस्थली में 6.7 डिग्री तापमान देखने को मिल रहा है।
11.करौली में पारा 6.2 डिग्री दर्ज हुआ है। 
12.जोधपुर में 7.2 डिग्री तापमान रहा है। 
13.सीकर में 7 डिग्री दर्ज हुआ तापमान।
14.जवाई बांध पाली में तापमान 7.8 डिग्री रहा है।
15.बीकानेर में तापमान 7.2 डिग्री दर्ज हुआ है। 

READ MORE :Ias Success Story: आईएएस बनने के लिए इन युवाओं ने छोड़ी थी आंखों की ऐसोआराम वाली नौकरी


11 जिलों में धूंध की चेतावनी :

आईएमडी(IMD Report) की तरफ से सोमवार को प्रदेश के 11 जिलों में घनी धूंध की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही कुछ जिलों में पाला गिरने की संभावना के साथ शीतलहर चलने की भी आशंका जताई जा रही है। करौली, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ अजमेर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, और श्रीगंगानगर शामिल है। इसी तरह कल मंगलवार को भी 9 जिलों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है। इनमें अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर शामिल है।