DA Hike Update : कर्मचारियों की हुई मौज, महंगाई भत्ते में हुई इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी
Dainik Haryana News,DA Hike 2024(नई दिल्ली): महंगाई भत्ते की वृद्धि को लेकर सरकार ने आदेश जारी कर दी है। राज्य कर्मचारियों की मौज कर दी है। सूचना मिल रही है कि मंत्रायल द्वारा आदेश को जारी कर दिया है और कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की दरों में बदलाव किए गए हैं।
साल में दो बार बढ़ता है महंगाई भत्ता :
READ ALSO : indian idol 2024 : इंडियन आइडल 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन, ये देने होंगे जरूरी डॉक्यूमेंट्स
गौरतलब है, हर साल दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है। ऐसे में साल के पहले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंताजर कर्मचारी कर रहे हैं। मंत्रायल की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सूचकांक औसत से ज्यादा मूल्य वृद्धि के आधार पर हर साल 1 जनवरी, अपै्रल, जुलाई व अक्टूबर में महंगाई भत्ते की दरों में बदलाव किया जाता है। 1987 और 1992 के पे स्केल के आईडीए(IDA) वेतन का पालन करने वाले बोर्ड स्तर के पद से नीचे और बोर्ड स्तर के ऊंचे पद वाले सीपीएसईएस के अधिकारियों व गैस-संगीकृत पर्यवेक्षकों के लिए डीए की दर को एक जनवरी 2024 से भुगतान किया जाएगा।
क्या कहते हैं एआईसीपीआई के आंकड़े(AICPI figures)?
एआईसीपीआई(AICPI) के आंकड़ों को देखा जाए तो 727.5 प्रतिशत रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। इसके तहत सैलरी को दिया जाता है और जारी किए गए आदेशानुसा महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाता है।
डीए केल्कुलेशन (DA Calculation):
3500 रूपये तक-वेनत का 727.5 प्रतिशत,न्यूनतम 16,002 रूपये -3500 रूपये से ज्यादा व 6500 रूपये तक-545.6 वेतनख् न्यूनतम 25,480 रूपये-6500 रूपये से ज्यादा व 9500 रूपये तक- 436.5 प्रतिशतख् न्यूनतक 35,490 रूपये, 9500 रूपये से ज्यादा पर- वेतन का 363.7 प्रतिशत न्यूनतम 41,496 रूपये।