Dainik Haryana News

Haryana News: कार चेकिंग के दौरान मिले 86 लाख रुपये, व्यक्ति  पुलिस के सामने कार और पैसों का नहीं दे  सका कोई अता-पता

 Sonipat Update: सोनीपत में सक के आधार पर एक व्यक्ति की कार चेकिंग की गई जिसमें 86 लख रुपए नगदी कैश बरामद किया गया।

 
Haryana News: कार चेकिंग के दौरान मिले 86 लाख रुपये, व्यक्ति  पुलिस के सामने कार और पैसों का नहीं दे  सका कोई अता-पता

Dainik Haryana News: Haryana Sonipat News(ब्यूरो): पुलिस ने कार चालक से नगदी के बारे में पूछा  तो वह पुलिस के सामने इन पैसों और कार के कागजात पेश नहीं कर पाया। पुलिस को मिली थी अज्ञात सूत्रों से जानकारी।

 पुलिस ने मुरथल टोल प्लाजा पर सक के आधार पर कुरुक्षेत्र के हरिगढ़ भोरख के रहने वाले साहिल की कार को चेकिंग किया गया था जिसके बाद पुलिस को जो कर में दिखाओ उसको देखते ही पुलिस के भी होश उड़ गए।

Read Also: हरियाणा के पशुपालक किसानों को सरकार दे रही इतने रूपये की सौगात, जान लें सरकार की योजना

पुलिस को साहिल की कार में नोटों की गड्डियां मिली। पुलिस का कोई एक दो लाख नहीं बल्कि पूरे 86 लाख साहिल की कार से बरामद हुए। जब साहिल सेन पैसों के बारे में पूछा गया और गाड़ी के कागजात मांगे गए तो साहिल ना पैसों के बारे में कुछ बता पाया और ना ही गाड़ी के कागजात दिखा पाया।

पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 102 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस साहिल से इस बारे में पूछताछ करने में लगी है। सोनीपत में सक के आधार पर एक व्यक्ति की कार चेकिंग की गई जिसमें 86 लख रुपए नगदी कैश बरामद किया गया।

Read Also:  5 लाख की इनकम वाले परिवारों को हरियाणा सरकार देगी इस योजना का लाभ