Bank Holidays In March : मार्च महीने में इतने दिन बंद रहें रहेंगे बैंक, पहले ही निपटा लें अपने काम
Dainik Haryana News,Bank Holidays in March 2024(नई दिल्ली): मार्च में अगर आप किसी बैंक से संबंधित काम शुरू करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द कर लेना चाहिए, क्योंकि आरबीआई की तरफ से मार्च महीने की छुट्टियों की लिस्ट को जारी कर दिया है। छुट्टियों की लिस्ट को देखकर ही आपको अपने महीने के पूरे कामों की लिस्ट देख लेना चाहिए। मार्च महीने में होली का त्योहार आने वाला है और कई तरह के दूसरे त्योहारों को देखते हुए भी आरबीआई ने छुट्टियों की लिस्ट पहले ही जारी की है ताकि आमजन को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। छुट्टियों में श्निवार व रविवार को भी शामिल किया गया है।
READ ALSO :Bank FD Interest Rate : ये बैंक दे रहे 9 प्रतिशत से भी ज्यादा ब्याज, अभी कर दें जमा
चेक करें मार्च छुट्टियों की लिस्ट?
1. 1 मार्च: चपचार कुट (मिजोरम)
2. 3 मार्च: रविवार के कारण अवकाश
3.8 मार्च: महाशिवरात्रि (त्रिपुरा, मिजोरम, तमिलनाडु, सिक्किम, असम, मणिपुर, ईटानगर, राजस्थान, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली, गोवा, बिहार, मेघालय को छोड़कर)
4. 9 March महीने का दूसरा शनिवार
5.10 March रविवार के कारण अवकाश
6. 17 March रविवार के कारण अवकाश
7.22 March बिहार दिवस (बिहार)
8. 23 March महीने का चौथा शनिवार> 24 मार्च: रविवार के कारण अवकाश
9. 25 March होली (कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, मणिपुर, केरल, नागालैंड, बिहार, श्रीनगर को छोड़कर)
10. 26 March याओसांग दूसरा दिन/होली (ओडिशा, मणिपुर, बिहार)
11. 27 March होली (बिहार)
12.29 March गुड फ्राइडे (त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश को छोड़कर)
13.31 March रविवार के कारण अवकाश
ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी शुरू :
बैंक ब्रांच बेश्क बंद हैं परंतु ऑनलाइन सेवाएं शुरू रहेंगी और आप डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं व एटीएम भी चालू रहेंगे। छुट्टियों के बारे में पहले से जानने के बाद आपको ये फायदा मिलेगा कि अपने काम की प्लानिंग आप पहले ही कर सकते हैं। आमजन की सुविधा को देखते हुए आरबीआई ने पहले ही छुट्टियों की लिस्ट को जारी कर दिया है।