{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Shahid Kapoor and Kriti Sanon New Look: साइंटिस्ट और रोबोट की जोड़ी को  देख फैंस हुए दीवाने, देखे तस्वीर

Shahid Kapoor and Kriti Sanon Viral Look: शाहिद कपूर और कृति सेनन अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म तेरी बातों में उलझा जिया को लेकर बहुत अधिक चर्चा में बने हुए हैं।  उन दानों की जोडी बहुत सुदर लगती हैं। और सोशल मीडिया पर बहुत अधिक वायरल हो रही हैं आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में।
 

Dainik Haryana News,Teree baaton mein ulajha jiya release Date(New Delhi): इन दिनों शाहिद कपूर और कृति सेनन अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म तेरी बातों में उलझा जिया को लेकर बहुत अधिक चर्चा में बने हुए हैं।  दोनों सटार्स कई दिनों से अपनी फिल्म की प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं, जहां से आए दिन उनकी दिलकश तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आइए देखते हैं दोनों की शानदार फोटो।

Read Also:Bollywood News: अजय देवगन की भोला नें चारों और करदी बंम भोले, पहले दिन की जबरदस्त कमाई

शाहिद कपूर और कृति सेनन की फोटो(Photo of Shahid Kapoor and Kriti Sanon)

वायरल हो रही फोटो में शाहिद कपूर और कृति सेनन का लुक बहुत अधिक दमदार हैं। दोनों कर जोडी को एक साथ में बहुत अधिक पसंद किया जा रहा हैं। वायरल फोटो में शाहिद कोर्ट-पैंट में नजर आ रहा हैं तो वहीं पर कृति रेड़ कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं।

शाहिद कपूर का शानदार लुक(Shahid Kapoor's stunning look)

वायरल हो रही फोटो में शाहिद कपूर का लुक उनकी फिल्म हैदर की याद दिला रहा हैं। फोटोज में शाहिद कपूर लाइन वाइन कलर के कोर्ट पैट में नजर आ रहा हैं। एक्टर का ये अवतार लोगों को बहुत अधिक पसंद आ रहा हैं। फोटो में शाहिद का लुक बहुत अधिक शानदार लग रहा हैं जो फैंस को खूब पसंद आ रहा हैं।

कृति सेनन का ग्लैमरस लुक(Kriti Sanon's glamorous look)

बॉलीवुड की खूबसूरत हसीनाओं में गिनी जाने वाली कृति सेनन का अंदाज और लुक बेहद जबरदस्त लग रहा है. कृति सेनन रेड कलर की शॉट ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिसके साथ उन्होंने रेड कलर की जैकट कैरी किया हुआ हैं। साथ में उन्होने अपने बालों को बांधा हुआ हैं और वे बहुत सुदर लग रही हैं।

फिल्म की कर रहे प्रमोशन(Promoting the film)

कृति सेनन और शाहिद कपूर इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। और हर दिन अपने अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं। इस लुक में दोनों बेहद सुदर लग रहे हैं। जिससे देख हर कोई उनका दीवाना हो रहा हैं।

Read More:Bollywood News : क्या ये दो एक्ट्रेस लेती हैं दीपिका से भी महंगी फीस?

इस दिन होगी रिलिज फिल्म(The film will be released on this day)

वहीं अगर दानों की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया  की बात करें तो इसमें शाहिद कपूर एक साइंटिस्ट के किरदार में नजर आ रहे हैं और कृति सेनन एक रोबोट के किरदार में, साइंटिस्ट को अपनी ही बनाई रोबोट से प्यार हो जाता हैं। ये फिल्म 9 फरवरी 2024 रिलिज होने जा रही हैं।