{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Haryana News : शहर की 3 कालोनियां हुई वैध

Assandh Local News : पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क ने कहा कि शहर की 17 कालोनी वैध कराने के लिए भेजी थी। जिनमें 6 कालोनी कुछ महीने पहले वैध हो चुकी है। अब शहर की 3 कालोनियां वैध हुई है जिनमें सफीदों रोड पर शांति नगर ,दशमेश कालोनी व करनाल रोड पर एक कालोनी शामिल है।
 

Dainik Haryana News, 3 colonies Valid(ब्यूरो): शहर की 3 कालोनियां वैध होने पर कालोनी वासियों ने वार्ड-14 के पार्षद प्रतिनिधि जगदीश गर्ग के नेतृत्व में दरबारा कालोनी में पूर्व विधायक के आवास पर पंहुच कर पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क व मुख्यमंत्री मनोहर लाल(Chief Minister Manohar Lal) का आभार व्यक्त किया। वार्ड के लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई और आगामी विधानसभा चुनाव में बख्शीश सिंह विर्क को समर्थन देने का आश्वासन दिया।

READ ALSO :Haryana News: किसानों के लिए आए पैसे को जपत अधिकारियों ने रेवड़ी करनाल जीरकपुर में खरीदे फ्लैट, 100 करोड़ के घोटाले की जांच जारी

पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क ने कहा कि शहर की 17 कालोनी वैध(17 colony valid) कराने के लिए भेजी थी। जिनमें 6 कालोनी कुछ महीने पहले वैध हो चुकी है। अब शहर की 3 कालोनियां वैध हुई है जिनमें सफीदों रोड पर शांति नगर ,दशमेश कालोनी व करनाल रोड पर एक कालोनी शामिल है। बख्शीश सिंह विर्क ने कहा कि अब इन कालोनियों में विकास के रास्ते खुल जाएगें ।

READ MORE :Haryana Roadways Conductor Bharti 2024 : हरियाणा रोडवेज में 1 हजार पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, इस तारीख से आवेदन शुरू

सरकार द्वारा इन कालोनियों के लिए बजट मंजूर किए जाने के बाद यहां के लोगों को भी मुलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी । विर्क ने कहा कि वैध हुई कालोनियों में भी आने वाले समय में विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा । इस अवसर पर सतपाल सिंह,सुबे सिंह, कुलदीप सिंह,भरत, मनजीत,बल्लू प्रजापत, रामचंद्र, कृष्ण ओढ़ , शमशेर सिंह,लख्मी चंद,मस्तान सिंह, बलवान सिंह, राजेंद्र, दलबीर, फतेह सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।‌