{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Assandh News : संविधान बचाओ सत्ता प्राप्ति संकल्प यात्रा का हल्का असंध में किया जाएगा जोरदार स्वागत 

1 मार्च से चली हुई है जिसका नेतृत्व BSP  के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर आकाश आनंद(Leadership BSP National Coordinator Akash Anand) कर रहे है इस यात्रा में पार्टी के प्रभारी रणधीर बेनीवाल और कुलदीप बाल्यान सहित प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सोरखी व प्रदेश महासचिव रामकुमार सालवन साथ चल रहे है।
 

Dainik Haryana News,Save the Constitution Power(New Delhi)हरीश मदानः बसपा संस्थापक साहब कांशी राम के सम्मान में 8 मार्च को निकाली जा रही संविधान बचाओ सत्ता प्राप्ति संकल्प यात्रा के स्वागत की तैयारियों में जुटे विधानसभा असंध के  अध्यक्ष रमेश पोडियो और उपाध्यक्ष प्रमोद जुंडला सहित कार्यकर्ता कड़ी मेहनत कर क्षेत्र के गांव गांव जाकर लोगों को यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे है।

READ ALSO :UP Government : यूपी सरकार इन लोगों को नहीं देगी शराब

हल्का अध्यक्ष रमेश पोडीया ने बताया कि सोमवार को घरौंडा के रास्ते से विधानसभा असंध के गांव पिचोलिया, बांसा इंचला ,जुंडला, कतलाहेड़ी,पक्का खेड़ा,भांबरेहडी, पाढा, कुरलन जलमाना सहित दर्जनभर गांव का दौरा कर बसपा संस्थापक साहब कांशी राम के सम्मान में निकाली जा रही संविधान बचाओ सत्ता प्रप्ति संकल्प यात्रा का 8 मार्च को विधानसभा असंध में जोरदार स्वागत में लोगों को शामिल करने के लिए निमंत्रण दिया गया और इसकी जोरदार तैयारियां की जा रही है।

उन्होंने कहा कि यह यात्रा 1 मार्च से चली हुई है जिसका नेतृत्व बसपा के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर आकाश आनंद(Leadership BSP National Coordinator Akash Anand) कर रहे है इस यात्रा में पार्टी के प्रभारी रणधीर बेनीवाल और कुलदीप बाल्यान सहित प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सोरखी व प्रदेश महासचिव रामकुमार सालवन साथ चल रहे है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा 8 मार्च को असंध हल्के के गांव पिचोलिया, जुंडला, कतलाहेड़ी, प्योंत,पक्का खेड़ा मोड़, मंचूरी,शेखुपुरा,अलावाला से होते हुए यात्रा जलमाना में रुकेगी और असंध होते हुए सालवन रात्रि में ठहराव करेगी।

READ MORE :UP Ka Mosam : जानें कैसा रहेगा 8 और 9 फरवरी को देश का मौसम, मौसम विभाग ने दी जानकारी

जिसमे शामिल होने के लिए लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है। इस अवसर पर रिंकू जलमाना हल्का कोषाध्यक्ष, धर्मवीर पिचोलिया,सुरजीत, कश्मीर,विकास,बाबा आजाद दास,सुलतान बांसा, दारा सिंह बांसा,महावीर,रामफल, बांसा,ऋषिपाल,पाढा,मोहिंदर,कर्मवीर,पाला राम, सत्यवान खोबड़ा,राजेंद्र आदि उपस्थित रहे।