{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Metro Project In Haryana : अब हरियाणा के इन शहरों में भी दौड़ेगी मेट्रो, प्रोजेक्ट हुआ पूरा 
 

Metro Project completed In Haryana : केंद्र और राज्य दोनों सरकारें लगातार रेल नेटवर्क को बढ़ावा दे रही हैं। हरियाणा सरकार का मेट्रो विस्तार का प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है। अब हरियाणा में पहले से ज्यादा जिलों में मेट्रो दौड़ लगाएगी। आइए खबर में जानते हैं किन शहरों से होकर गुजरेगी मेट्रो। 
 

Dainik Haryana News,Indian Railway(चंडीगढ़): भारत का रेल नेटवर्क दुनिया में चौथे नंबर का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और एशिया का  दूसरे नंबर का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। हर रोज 4 करोड़ से भी ज्यादा लोग इंडियन रेलों में सफर करते हैं और देश में 15 हजार से भी ज्यादा ट्रेनों का संचालन फिलहाल हो रहा है।

READ ALSO :Haryana Govt provide 6Lakh Jobs : हरियाणा सरकार 6 लाख युवाओं को देने जा रही सरकारी नौकरी, इतनी होनी चाहिए सालाना आय

ऐसे में सरकार लगातार रेलवे का विस्तार कर रही है। हाल ही में गुरूग्राम-फरीदाबाद मेट्रो रेल परियोजना(Gurugram-Faridabad Metro Rail Project), जिसमें बारह स्टेशनों को बनाया जाएगा, हरियाणा में इसी मी६ने रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन का भी उद्घाटन किया जाएगा। 


मेट्रो मार्ग 34.12 किलोमीटर का होगा जो गुरूग्राम के सेक्टर-56 स्टेशन से शुरू होगा। जहां पर भी ज्यादा आबादी वाले क्षेत्र हैं जैसे, दिल्ली फरीदाबाद के ओल्ड फरीदाबाद स्टेशन पर यह खत्म होगा।


इन इलाकों से गुजरेगी मेट्रो :

READ MORE :Haryana Villages Are Going To Be Developed :हरियाणा के 3 जिलों के गांवों का होने जा रहा विकास, 38 करोड़ रूपये की लागत मंजूर

हरियाणा महत्वाकांक्षी परियोजना(Haryana ambitious project) का उद्देश्य निवासियों, पर्यटकों व यात्रियों के लिए अच्छी यात्रा का अनुभव को बदलना है। साथ ही फरीदाबाद और गुड़गांव को निर्बाध रूप से जोड़ना है। मेट्रो दिल्ली, एनआईटी, विधानसभा क्षेत्र और पियाली चौक जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से गुजरेगी, इसके साथ ही बाटा चौंक, सुशांत लोक और वाटिका चौंक स्टेशनों से गुजरेगी।