{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Weather : रेवाड़ी में छत पर बिजली गिरने से बाल बाल बचा पूरा परिवार

 
Weather Update In Haryana : इस बार बारिश की वजह से किसानों की खड़ी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। सरसों की फसल की अभी तक 30 फीसदी ही कटाई हुई है और कई जिलों में तो आलावृष्टि 20 मिनट के करीब देखी गई है। जिसके कारण फसलों को नुकसान हुआ है।     Dainik Haryana News : Rewari Update : पिछले तीन दिनों से मौसम खराब चल रहा है। इस दौरान फसलों को भी काफी नुकसान हो रहा है क्योंकि फसलों की कटाई का समय आ गया है। बारिश के साथ आंधी और तुफान भी साथ में तेज आ रहे हैं। कई इलाकों में तो बिजली भी गिरी और लोग काफी डरे हुए हैं। हम आपको रेवाड़ी के बीकानेर गांव की घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर तेज बिजली घर की छत पर गिरी और इसके साथ ही घर की दीवारों में दरार आई।       उनका नाम मुकेश सैनी बताया जा रहा है। घर के सभी बिजली के उपकरण बंद हो गए और पूरे घर की लाइट अचानक से चली गई। इस दौरान आस पास के बिजली के उपकरण जल गए और लोगों के घरों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही सभी बिजली के मीटर भी जल गए हैं। इस दौरान बिजली विभाग में फोन किया और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। 20 मिनट की बारिश ने ही लोगों को डरा दिया और इसके बीच में ही सभी ने अपने पशुओं को भी अंदर बांध दिया।   READ ALSO : Electricity Bill : हरियाणा वासी 31 मार्च तक की करा सकते हैं बिजली बिल माफ   मुकेश सैनी के परिवार के लोगों से बात की गई, उनका कहना है कि जब बारिश शुरू हुई तो वो सब अपने घर में थे। इस दौरान उपर की छत पर जोर से आवाज आई और आवाज आते ही घर की सारी फिटींग जल गई बिजली के सारे उपकरण जल गए। तब तक को कुछ कर पाते इतने में ही पूरे घर में अंधेरा हो गया और वो वहां से बचकर बड़ा ही मुश्किल से बाहर निकले। बारिश बंद होने के बाद उनको पता चला के घर की दीवारों में दरार आई है और घर की छत पर आसमानी बिजली गिर गई है।     READ MORE: Latest Update : हरियाणा शिक्षा विभाग ने दी जानकारी, 10वीं, 12वीं के इन बच्चों का रोका जाएगा रिजल्ट

फसलों को हुआ ज्यादा नुकसान :

    इस बार बारिश की वजह से किसानों की खड़ी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। सरसों की फसल की अभी तक 30 फीसदी ही कटाई हुई है और कई जिलों में तो आलावृष्टि 20 मिनट के करीब देखी गई है। जिसके कारण फसलों को नुकसान हुआ है। विभाग के लोगों का कहना है कि खड़ी फसल को ज्यादा नुकसान होगा अगर फसल कट चुकी है तो उसको थोड़ा कम नुकसान देखने को मिलेगा।