{"vars":{"id": "112803:4780"}}

 kidney stones : किडनी की पथरी से जुड़ी जान लें ये 4 झूठी बातें
 

 Health Tips :  किडनी हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक हैं जो खून को साफ करती हैं और शरीर के तरल पदोर्थो को बैलेंस रखती हैं। लेकिन कभी-कभी, खनिजों के जमाव से किडनी में पथरी बन जाती हैं जिसे किडनी स्टोर कहते हैं आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में।
 
 

 Dainik Haryana News, kidney Stones Harmfull(New Delhi): किडनी हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक हैं, जो खून को साफ करती हैं और शरीर के तरल पदार्थो को बैलेंस रखती हैं। लेकिन कभी-कभी, खनिजों के जमाव से किडनी में पथरी बन जाती है, जिसे किडनी स्टोन कहते हैं। ये पथरी तेजी से दर्द, यूरीन में खून और संक्रमण का कारण बन सकती हैं। किडनी स्टोन को लेकर बहुत से ऐसे मिथ हैं जो लोगों को बहका और डरा रहे हैं। आज हम आपको उन्हीं मिथों के बारे में बताने जा रहे हैं। 

Read Also:Health Tips For Fitness : इस 10 फल का करें सेवन, नहीं होगी कभी पेट की बीमारी

मिथक: बीयर पीने से किडनी स्टोन निकल जाती है


लोगों का ये मानना है कि बीयर पीने से पथरी निकल जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उसमें मौजूद एलकोहल किडनी के जोखिम को और बढ़ता सकता है। बीयर पीने से यूरीन में कैल्शियम के लेवल को बढ़ा सकती है और पथरी  बनने की संभावना बढ़ सकती है। 


मिथक: किडनी स्टोन सिर्फ पुरुषों को होती है


ऐसा कोई लॉजिक नहीं है कि किडनी की पथरी सिर्फ पुरूषों को ही हो सकती है। बहुत सी ऐसी औरतें भी हैं जिनकी किडनी में पथरी पाई गई है। 

मिथक: किडनी स्टोन का कोई इलाज नहीं है


किडनी एक बार जाने से वापस फिर से बनने लगत है। लेकिन इसके जोखिम को लाइफस्टाइल में बदलाव करके कम किया जा सकता है। ज्यादा पानी का सेवन करें, नमक कम खाएं, फाइबर व कैल्शियम से जुड़ी चीजों का सेवन करें।

Read More:Winter Health Tips : सर्दियों में कैफीन कम करने के लिए करें इन 5 हर्बल टी का सेवन

 मिथक: किडनी स्टोन का इलाज सिर्फ सर्जरी से ही होता है

बहुत से किडनी स्टोन काफी छोटे होते हैं और वो कुछ दिन बाद अपने आप ही शरीर से नेचुरली तरीके से बाहर निकल जाते हैं। डॉक्टर इन छोटे साइज की पथरी को निकालने के लिए दवाई देते हैं। बड़े व अटके हुए स्टोन के लिए सरर्जी की जाती है।