Dainik Haryana News

Bullet 350 New Launching Date :  इस तारीख को लॉन्च होने जा रही नई बुलेट 350, चेक करें फीचर्स
 

New Bullet 350 Price :  आज के समय में हर कोई बुलेट का दीवाना है। अगर आप भी बुलेट 350 का इंतजार कर रहे है तो आपका इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि नई बुलेट 350 जल्द ही मार्केट में लॉन्च होने जा रही है। आइए जानते है नई बुलेट 350 की कीमत और फीचर्स
 
 
Bullet 350 New Launching Date :  इस तारीख को लॉन्च होने जा रही नई बुलेट 350, चेक करें फीचर्स

Dainik Haryana News, New Bullet 350 Features (New Delhi)   :   रोयल एनफील्ड 30 अगस्त को एक नई पीढ़ी की बुलेट 350 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह कथित तौर पर जे प्लेटफार्म पर आधारित होगी। बुलेट 350 में समान 349 सीसी इंजन है जो 19.9 बीएचपी की अधिकतम पावर और 27 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। रोयल एनफील्ड ने अपना उत्पादन 1931 में शुरू किया था। और अब हाल ही में आधुनिक जे-प्लेटफॉर्म की ओर स्थानांतरित हो गया है।

Read Also : Royal Enfield New Bikes : रॉयल एनफील्ड 2024 में लॉन्च करने जा रही 4 धांसू बाइक, जानें कौन सी होगी सबसे बेस्ट

New Bullet 350  Price And Features  : 

बुलेट वर्तमान में 346 सीसी यूसीई इंजन द्वारा संचालित है जिसे 2010 में पेश किया गया था। बाइक की चेसिस भी क्लासिक के समान होने की उम्मीद है। रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि बुलेट 350 काफी हद तक क्लासिक 350 के समान होगी और इसमें कुछ छोटे बदलाव होंगे। जिसमें आधुनिक पिलियन सीट के साथ सिंगल-पीस सीट, एक बिल्कुल नया टेल लैंप और हेडलाइट के ऊपर हुड को हटाना शामिल हो सकता है।

बुलेट 350 भारतीय बाजार में अब तक की सबसे अच्छी कीमत वाली रोयल इनफील्ड थी। लेकिन कंपनी ने बाद में हंटर 350 पेश किया जिसकी कीमत 1.5 लाख रूपये से शुरू होती है और इसने ब्रांड का एंट्री-लेवल स्लॉट लिया है। कंपने बुलेट 350 को फिर से पेश कर रही है और यह देखना दिलचस्प होगा कि ब्रांड अपनी शुरूआत के बाद इसे कैसे पेश करता है। इस बीच कंपनी ने सोशल मीडिया पर बाइक का एक मिनी टीजर जारी कियर है जिसमें बताया गया है कि एक नया अपडेट रोयल इनफील्ड 30 अगस्त को लॉन्च हो रहा है।

Read More :  New Electric Bike : मार्केट में लॉन्च हुई ग्राहकों को दीवाना करने वाली इलेक्ट्रिक बाइक, मिल रही 32 हजार रूपये सस्ती