Dainik Haryana News

Studying in Canada :कनाडा में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों को सरकार ने दिया एक और बड़ा झटका 

Canada Student Permit  : लाखों की संख्या में भारतीय छात्र विदेशों में पढ़ते हैं। ऐसे में कनाडा सरकार की तरफ से एक बार फिर भारतीय छात्रों को तगड़ा झटका दिया गया है। आइए खबर में जानते हैं कनाडा सरकार का फैसला। 
 
Studying in Canada :कनाडा में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों को सरकार ने दिया एक और बड़ा झटका 

Dainik Haryana News,Indian students studying in Canada(ब्यूरो): कनाडा की सरकार ने छात्र वीजा पर दो साल की सीमा घोषणा की है। बीजा परमिट में 35 प्रतिशत तक कटौती करने का फैसला लिया है और सीमा से 2024 में परमिटों की संख्या को कम करके 3,64,000 कर दिया जाएगा। कनाडा की संघीय सरकार के इस फैसले से भारतीय छात्रों पर बड़ा असर पड़ेगा।

कनाडा ने 2023 में रिकॉर्ड 5,79,075 स्टडी वीजा जारी किए। कनाडा की सरकार के इस फैसले की वजह से भारतीय छात्रों पर गहरा असर देखने को मिला है और भारतीय कनाडा में इंटरनेशनल छात्रों का सबसे बड़ा समूह है जिन्हें 2022 में 41 प्रतिशत से ज्यादा परमिट प्राप्त हुए हैं। 

READ ALSO :Hummingbirds Can Fly Backwards : दुनिया का एकमात्र ऐसा पक्षी जो उड़ता है पीछे की और से

वर्तमान अनुमान के अनुसार, 2023 में 3,00,000 से अधिक भारतीय छात्र कनाडा गए। कनाडा में 3,40,000 से अधिक भारतीय छात्र हैं। इस बीच, कनाडा में अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या दस लाख से अधिक हो गई है। कोविड-19 महामारी के बाद कनाडा ने 2023 में रिकॉर्ड 5,79,075 स्टडी वीजा जारी किए।


2023 में 10 लाख हुई छात्रों की संख्या :

READ MORE :Haryana News : हरियाणा के युवाओं को मिलेंगी 25 हजार नई नौकरियां, चेक करें पूरा अपडेट

साल 2021 में इंटरनेशनल छात्रों की संख्या 6,17,250 से बढ़कर दिसंबर 2023 तक 10 लाख से ज्यादा हो गई। इस वजह से देश में आवास की समस्या हो गई है सरकार का आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार इस परेशानी को दूर करने के लिए वीजा में कटौती करने की कोशिश कर रही है। कनाडाई प्रांतों में शैक्षणिक संस्थान किसी भी संख्या में अंतरराष्ट्रीय छात्रों को प्रवेश देने के लिए स्वतंत्र हैं।