Dainik Haryana News

Hanuman Bo Collection Day 8: अपने आठवें दिन उम्मीद से कहीं ज्यादा कमाती नजर आई तेजा सज्जा की हनुमान

 
Hanuman Bo Collection Day 8: अपने आठवें दिन उम्मीद से कहीं ज्यादा कमाती नजर आई तेजा सज्जा की हनुमान

Dainik Haryana News: Hanuman Movie Total Collection(ब्यूरो):  तेज सज्जा की हनुमान को बॉक्स ऑफिस पर आया 8 दिन पूरे हो चुके हैं और उसके 8 दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। फिल्म ने अपने पहले 8 दिन में बेहद कमल करके दिखाया है और अपनी कमाई को आसानी से 100 करोड़ के करीब लाकर खड़ा कर दिया। हनुमान जब रिलीज हुई तो इतनी उम्मीद उसे नहीं की जा रही थी लेकिन देखते ही देखते हनुमान की कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिली और लोगों को काफी पसंद आई।

हनुमान को लोगों को काफी प्यार मिला जिसके चलते हनुमान अपने पहले 8 दिन के अंदर ही 100 करोड़ के बेहद करीब पहुंच चुकी है फिल्म ने उम्मीद से कहीं ज्यादा करके दिखाया है आगे भी अच्छा ही करती नजर आ रही है। एक और महेश बाबू की गुंटूर कारम और दूसरी और धनुष की कैप्टन तथा साथ में मैरी क्रिसमस के होते हुए हनुमान जबरदस्त कमाई की है।

Read Also: 8 घंटे की हार्ड नौकरी के साथ बिना किसी कोचिंग के पास की यूपीएससी की परीक्षा

 की 8 दिन की कमाई का चार्ट

पहला दिन 21.35
 दूसरा दिन 29.72
तीसरा दिन24.16
चौथा दिन25.63
पांचवां दिन19.57
छठा दिन15.40
सातवां दिन14.75
आठवां दिन14.20

 Hanuman World Wide Collection 147 करोड़ तक पहुंच चुका है।  बात करें हनुमान की भारत में कमाई की तो वह 90 करोड़ तक पहुंच चुका है।

Read Also: पिता के सपने को पूरा करने के लिए हासिल किया ये पद

 फिल्म में हनुमान की दमदार एक्टिंग का लोगों को काफी लुप्त उठते देखा गया है तथा फिल्म के अंत में जब हनुमान जी और तेजा सज्जा आसमान में आमने-सामने आते हैं तो हनुमान जी के दमदार रोल को सभी सिटी बजाने लगे। हनुमान देखने के बदले लोगों को हनुमान पार्ट 2 का इंतजार अभी से हो चला है।