Dainik Haryana News

New Funny Jokes: हमारे फनी जोक्स पढ़ कर खुद भी हंसते रहे और अपने दोस्तों रिश्तेदारों को भी शेयर कर हंसते रहे

Mast Funny Jokes: भागदौड़ भरी जिंदगी है ऐसे में सेहत का ख्याल रखना लोगों को बहुत मुश्किल हो रहा है। आपको हंसने मुस्कुराने के लिए और आपकी सेहत को अच्छा बनाए रखने के लिए तो हम आए दिन फनी जोक्स लेकर आते हैं।
 
 
New Funny Jokes: हमारे फनी जोक्स पढ़ कर खुद भी हंसते रहे और अपने दोस्तों रिश्तेदारों को भी शेयर कर हंसते रहे

Dainik Haryana News: Latest Haryanvi Jokes(चंडीगढ़): पूरे दिन कामकाज करने के बाद व्यक्ति के पास इतना समय नहीं बचता कि वह किसी अपने यार दोस्त के पास जाकर अपनी चिंताओं को हंस बोलकर दूर कर सके, लेकिन हम किस मर्ज की दवा है आपके लिए घर बैठे लेकर आए हैं एक से बढ़कर एक फनी जोक्स जिनको पढ़ने के बाद आप अपनी सारी चिंताएं पल भर में भूल जाएंगे आपके चेहरे पर मुस्कान लौट आएगी। हमारे फनी जोक्स पढ़ कर खुद भी हंसते रहे और अपने दोस्तों रिश्तेदारों को भी शेयर कर हंसते रहे। 

1. आधी रात को संता की नींद खुली- अरे बंता , उठो
संता - बोलो
बंता - तुम्हें आसमान में क्या नजर आ रहा है
बंता - तारे, और तुम्हें
संता - तारे
बंता - कितना खूबसूरत है आसमान
संता - डार्विन के बाप, टेंट चोरी हो गया है।

Read Also: 8 घंटे की हार्ड नौकरी के साथ बिना किसी कोचिंग के पास की यूपीएससी की परीक्षा

2. राजू एक बैंक में गया और बोला- मुझे एक ज्वाइंट अकाउंट खुलवाना है! 
बैंक मैनेजर- किसके साथ? 
राजू - जिसके अकाउंट में खूब सारा पैसा हो।
बैंक मैनेजर (गार्ड से)- धक्के मारकर बाहर निकालो इसको।

Haryanvi Funny Jokes

3. एक आदमी ने कंडक्टर से पूछा- आप कितने घंटे बस में रहते हो?
कंडक्टर- जी 24 घंटे.
आदमी- वो कैसे?
कंडक्टर- देखिए, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं और
बाकी के 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूं।

Read Also: 17 बार फेल के बाद खड़ी की 42000 करोड़ की कंपनी, जानें कैसे तय किया यहां तक का सफर

4. पुलिस वाला - तुम एक ही दुकान में तीन बार चोरी करने क्यों गए? 
चोर - सर, चोरी तो मैंने पहली बार में ही की थी अपनी पत्नी के लिए ड्रेस चुराकर।
बाकी दो बार तो मैं सिर्फ उसे बदलने गया था। 

5. बैंक का मैनेजर होटल में गया, 
मैनेजर साहब - खाने में क्या है?
वेटर - जी, तंदूरी चिकन, मलाई कोफ्ता, मटर पनीर, कढ़ाई पनीर, दम आलू, मिक्स वेज, आलू गोभी।
मैनेजर साहब - मटर पनीर और चार रोटी लाओ।
वेटर- लेकिन सब खत्म हो चुका है, अभी कुछ नहीं है।
मैनेजर साहब - तो इतनी देर से क्यों बक रहा था, पहले ही बता देता।
वेटर- मैनेजर साहब मैं रोज एटीएम जाता हूं।
वो एटीएम मुझसे पिन कोड, अमाउंट, रिसीट सब कुछ पूछता है और लास्ट में बताता है नो कैश।
अब समझ आया कि उस वक्त मुझे कैसा लगता है।
बैंक मैनेजर बेहोश।