Kisan News : गन्ना किसानो की समस्याओं का होगा समाधान
Kisan Andoaln News : प्रतिनिधि मंडल ने सहकारिता मंत्री को सौंपे ज्ञापन में कहा कि इस समय चीनी मिल का संचालन कर रही ग्लोबल नामक कम्पनी की लापरवाही के कारण किसानों और हैफेड चीनी मिल दोनों को भारी नुकसान हो रहा है।
Dainik Haryana News,Haryana Latest News(New Delhi): सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल ने कहा कि सरकार किसानों के कल्याण के लिये प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।असंध चीनी मिल से जुड़े गन्ना किसानों की सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जायेगा। वे अपने निवास पर गन्ना किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल से बात कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि चीनी मिल के संचालन में बारम्बार आ रही बाधा से परेशान गन्ना किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान की अगुवाई में राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल से मिला।
READ ALSO :Ishan Disha Vastu Dosh : घर की इस दिशा में कभी नहीं बनाना चाहिए बाथरूम, हो सकता है मानसिक तनाव
डॉ चौहान ने गन्ना सँघर्ष समिति के प्रतिनिधियों की समस्याओं से सहकारिता मंत्री को अवगत करवाते हुये डॉ बनवारी लाल से किसानों के हित मे कड़ा हस्तक्षेप करने की अपील की।प्रतिनिधि मंडल ने सहकारिता मंत्री को सौंपे ज्ञापन में कहा कि इस समय चीनी मिल का संचालन कर रही ग्लोबल नामक कम्पनी की लापरवाही के कारण किसानों और हैफेड चीनी मिल दोनों को भारी नुकसान हो रहा है।
यहाँ जारी एक वक्तव्य में डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मिल के बायलर की ट्यूब पिराई सत्र शुरू होने से पहले ना बदले जाने के कारण वह बार बार खराब हो रही है, नतीजतन गन्ने की पिराई निर्धारित कैलेंडर के अनुसार होना सम्भव नही है, ऐसे में किसानों के हित को ध्यान में रखते हुये न केवल मिल संचालक ठेकेदार पर दण्डात्मक कार्यवाही होनी चाहिये।
READ MORE :New Year Vastu Tips : नए साल के पहले ही महीने में कर लें ये उपाय पूरी साल लगती रहे गी लॉटरी
गन्ना सँघर्ष समिति की ओर से बिजेंद्र प्रधान ने इस मिल का गन्ना करनाल, पानीपत, कैथल और जींद की मिलों को डाइवर्ट किये जाने की मांग की।डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सहकारिता मंत्री डॉ बनवारीलाल ने हैफेड के प्रबंध निदेशक और शुगर फेड के प्रबंध निदेशक को मामले की तत्काल समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने का आदेश दिया।इस अवसर पर कृष्ण भुक्कल मूनक, बिजेंद्र राणा सालवन, कैप्टन विक्रम सिंह, अमरेश मास्टर, सुरेश गुज्जर, विकास दुहन, राजू बल्ला आदि मोके पर मौजूद रहे।