Dainik Haryana News

Pakistan Parliamentary Election 2024 : चुनाव के कुछ घंटे पहले ही पाकिस्तान में धमाका! इतने लोगों की मौत, आज अपना रहनुमा चुनेगी जनता 

Pakistan Polls Today : पाकिस्तान में अभी तक 11 बार आम चुनाव हो  चुके हैं और हर बार ऐसा कहा जाता है कि धांधली हुई है। पाकिस्तान में संसदीय लोकतंत्र है और आज संघीय विधायिका नेशनल असेंबली के साथ 4 प्रांतीय विधायिकाओं के लिए वोट डाले जाएंगे।
 
Pakistan Parliamentary Election 2024 : चुनाव के कुछ घंटे पहले ही पाकिस्तान में धमाका! इतने लोगों की मौत, आज अपना रहनुमा चुनेगी जनता 

Dainik Haryana News,Pakistan Election 2024 Today(नई दिल्ली): जैसा कि आप जानते हैं आज पाकिस्तान में चुनाव होने जा रहा है। इसी के बीच में दहशत का माहौल भी बना हुआ है। चुनाव शुरू होने के कुछ ही समय पहले बलूचिस्तान में चुनाव कार्यालायों को निशाना बनाकर दो बड़े धमाके देखने को मिले हैं। इस धमाके की वजह से 30 लोगों की मौत हो गई है।

पूर्व पीएम इमरान(Former PM Imran) खान जेल में बंद हैं. ऐसे में PPP के बिलावल भुट्टो जरदारी के सामने नवाज शरीफ का पलड़ा भारी लग रहा है. इस बार चुनाव में निर्दलीय भी चमत्कार कर सकते हैं. इमरान की पार्टी के सभी नेता चुनाव चिन्ह न मिलने के कारण स्वतंत्र रूप से लड़ रहे हैं. देश में चुनाव कुछ ही घंटों में शुरू होने जा रहे हैं। 

READ ALSO :Haryana Metro News : हरियाणा में यहां तक होगा मेट्रो का विस्तार, मिली मंजूरी


ऐसे होता है पाकिस्तान में चनाव?

पाकिस्तान(nawaz sharif pakistan prime minister) में अभी तक 11 बार आम चुनाव हो  चुके हैं और हर बार ऐसा कहा जाता है कि धांधली हुई है। पाकिस्तान में संसदीय लोकतंत्र है और आज संघीय विधायिका नेशनल असेंबली(federal legislature national assembly) के साथ 4 प्रांतीय विधायिकाओं के लिए वोट डाले जाएंगे। नेशनल असेंबली में 336 सीटें हैं जिसमें से 266 सदस्यों के लिए आज मतदान होगा. 70 आरक्षित सीटें हैं, 60 महिलाओं की व 10 गैर-मुस्लिमों की हैं। इन सीटों का आवंटन सदन में हर पार्टी की स्ट्रेंथ के हिसाब से होता है.

READ MORE :Haryana Group CET Exam Result : हरियाणा गु्रप सी CET परीक्षा का रिजल्ट जारी, चेक करें लिस्ट में अपना नाम

वोटिंग सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे(Pakistan Election Voting Time) तक शुरू होगी।
नेशनल असेंबली के लिए 5121 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े हैं जिनमें से 4807 पुरूष व 312 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर हैं। चार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 12,695 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 12123 पुरुष, 570 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर हैं. इस चुनाव में 12.85 करोड़ से ज्यादा पंजीकृत मतदाता वोट करने वाले हैं.