{"vars":{"id": "112803:4780"}}

Gold Price Today : 1500 रूपये सस्ता हुआ सोना, चांदी ने भी मारी पलटी
 

Today Gold Price : अगर आप भी सोने-चांदी के गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। दोनों ही चमकती धातुओं की कीमतों में 1500 रूपये की गिरावट देखने को मिल रही है। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कितने रूपये पर आज कारोबार कर रहा सोना। 
 

Dainik Haryana News,Sone Ka Taja Bhav(ब्यूरो): नए साल के शुरू होते ही सोने की कीमतों में फेरबदल देखने को मिल रहा है। 2 जनवरी को सोने की बात करें तो वह 63,602 रूपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। गुरूवार को गिरावट देखने को मिली और सोना 62 हजार रूपये से भी नीचे पहुंच गया। यानी देखा जाए तो जनवरी के महीने में सोने की कीमतों में 1500 रूपये की गिरावट देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि जब तक आरबीआई(RBI) की तरफ से ब्याज दरों में कटौती नहीं की जाती तब तक सोने की कीमतों में गिरावट नजर आती रहेगी।

 
चेक करें जनवरी महीने के सोने के दाम :

दो जनवरी को सोने की कीमतें 63,602 रूपये प्रति 10 ग्राम पर थी, 18 जनवरी को सोने की कीमतें 61,982 रूपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी, 19 जनवरी को 62,207 रूपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी, जनवरी की शुरूआत से लेकर अभी तक सोने की कीमतों में 1620 रूपये की गिरावट देखने का मिली है। 

READ ALSO :Gold Ka Bhav : धड़ाम से गिरे सोने के रेट, चांदी ने भी मारी पलटी

डॉलर इंडेक्स में भी आई तेजी: 


पिछले एक महीने के दौरान डॉलर इंडेक्स में 1.44% की तेजी देखी गई और यह चढ़कर 103.3 पर पहुंच गया. इसका असर यह हुआ कि कम डॉलर में ज्यादा सोना मिलने लगा. यूएस डॉलर की मजबूती से अन्य मुद्राओं की तुलना में सोने का मूल्य कम हो जाता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि डॉलर में निवेश से निवेशकों को ज्यादा रिटर्न मिलता है और सोने की मांग कम हो जाती है।


क्या ब्याज दरों में होगी कटौती?

महंगाई अभी तक बढ़ी और कम हुई है। ऐसे में ब्याज की दर घटने की संभावना 80 प्रतिशत से कम होकर 60 प्रतिशत रह गई हैं, कुल मिलाकर देखा जाए तो ब्यार की दरों में कटौती होने की उम्मीद पहले से कम हो गई हैं। ब्याज दरों में कटौती होने तक डॉलर में मजबूति बनी हुई है और जिसका असर सोने की कीमतों पर साफ दिखाई दे रहा है। 


क्या रही आज सोने की कीमतें ?

READ MORE :Gold Price : सोने के खरीदारों को साल के 9वें दिन मिली बड़ी खुशखबरी, इतने रूपये गिरे दाम

24 कैरेट वाला सोना और 999 टंच चांदी दोनों ही शुक्रवार को महंगे हो गए. सोना 237 रुपये चढ़कर 62,207 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. गुरुवार को यह 61,970 रुपये पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी में 175 रुपये की तेजी देखी गई और यह 71,073 रुपये पर पहुंच गई. गुरुवार को यह गिरकर 71,000 रुपये से नीचे 70,898 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी।


मांग में आई कमी :

साल 2024 के पहले ही महीने में सोने(Sone Ka Rate) की मांग में कमी देखी जा रही है। सोने की कीमतें हाई पर पहुंचकर रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई हैं सोने की मांग में कमी देखने को मिली है और पिछले दिनों जारी आंकड़ों से पता चला है कि सीजन में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। मांग में गिरावट के बाद सोने पर दबाव बढ़ रहा है। मांग में कमी और सोने के उत्पादन में बढ़ोतरी होने की वजह से भी कीमतों में कमी देखने को मिल रही है। 

फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दर बढ़ाना: 

READ MORE :Gold Price : साल 2024 में इतने रूपये पर पहुंच सकता है सोने का रेट!


यूएस फेड रिजर्व(US Fed Reserve) की तरफ से ब्याज दर में वृद्धि का असर भी सोने की कीमत पर दिखाई दे रहा है. दरअसल, ब्याज दर बढ़ने से निवेशकों को ज्यादा रिटर्न मिलता है. इससे सोने की मांग कम हो जाती है. पिछले दिनों अमेरिका में ब्याज दर के कम होने की उम्मीद थी लेकिन अब इसकी उम्मीद कम होने से सोने नीचे आ रहा है.